undefined

नई संसद में महाझूठ से भाजपा ने शुरू की अपनी पारीः अखिलेश

नई संसद में महाझूठ से भाजपा ने शुरू की अपनी पारीः अखिलेश
X

लखनऊ। मोदी सरकार ने महिला आरक्षण जैसे गंभीर विषय पर गंभीरता के साथ नहीं सोचा और आधा-अधूरा बिल पास कर दिया, जिसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर भाजपा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे आधा.अधूरा बिल करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने महाझूठ से अपनी पारी शुरू करी है। जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकताए, जिसमें कई साल लग जाएंगे तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी।

Next Story