undefined

MUZAFFARNAGAR-भाजपा की कार्यकर्ता टिफिन बैठक संपन्न

लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों ने पन्ना प्रमुखों का दायित्व समझाया, अपने पन्ने के वोट भाजपा के लिए डलवाने पर दिया जोर

MUZAFFARNAGAR-भाजपा की कार्यकर्ता टिफिन बैठक संपन्न
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में देश व्यापी बूथ स्तर पर होने वाली कार्यकर्ता टिफिन बैठक में बघरा मंडल के 15 बूथों पर टिफिन बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी इन बैठकों में उत्साह के साथ शामिल हुए। इसमें लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कमल के फूल के लिए पन्ना प्रमुखों को आज से ही कार्य करने और अपने पन्ने के वोट भाजपा के पक्ष में डलवाने के लिए चिंतन करने पर जोर दिया गया।

भाजपा के सह मीडिया प्रभारी पवन अरोरा ने बताया कि भाजपा के द्वारा देश भर में कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने और आपसी समन्वय बनाये जाने के लिए टिफिन बैठक अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में कार्यकर्ता टिफिन बैठक कार्यक्रम का आयोजन बघरा मंडल में किया गया। इस टिफिन बैठक में उन्नीस सूत्रों पर चर्चा हुई, जिसमंे सभी बूथ अध्यक्षों को उन उन्नीस सूत्रों के महत्व को बताया और उन पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने सर्वाधिक जोर पन्ना प्रमुखों के महत्व को रेखांकित करने पर दिया। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि एक पन्ना प्रमुख के हिस्से में लगभग 60 वोट आते हैं, वें उन 60 वोटांे को भाजपा के प्रत्याशी कमल का फूल पर डलवाने की के लिए चिंतन, मंथन और तैयारी अवश्य करें।


बैठक में बूथ अध्यक्ष और टीम को बताया गया कि पार्टी पन्ना प्रमुखों को कितना महत्व देती हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश का बड़े से बड़ा मंत्री या सांसद या विधायक या चेयरमैन भी एक पन्ने के प्रमूख हैं। सभी कार्यकर्ताओं के बीच में बोलते हुए मंडल प्रभारी एडवोकेट कांति राठी ने कहा कि पन्ना प्रमुख अभी से सूची बना लंे कि उनके गांव के प्रवासी वोटर कौन कौन से हैं। एजेंट तय करना, पर्ची घर-घर भेजना, फर्जी वोट न पड़ने देना, वोटर्स को रेखांकित करना, उन्हें श्रेणी में बांटना, ये सभी ट्रेनिंग कार्यकर्ताओं को आज बूथ स्तर पर आयोजित हुई टिफिन बैठक में दी गई। बघरा मंडल के के साथ ही गांव बुडीना खुर्द, बुडीना कला, छतेला, साल्लहाखेड़ी, सोहजनी आदि ग्रामों में टिफिन बैठक हुई। सभी स्थानों पर भारी उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भारी उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया। जावेद पंवार, गयूर अली, गुलशाद अली, शमशेर, उम्मेद, इंतजार, इनाम, महताब, जुनेद, परवेज, खालिद राणा, आशिफ राणा, सलीम राणा, नदीम आदि लोग उपस्थित रहे। सभी स्थानों पर बैठक को मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, मंडल प्रभारी एडवोकेट कांति राठी, मंडल उपाध्यक्ष जयबीर पाल, कोषाध्यक्ष सोहनवीर सिंह, मंडल मंत्री रोबिन कश्यप आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

Next Story