undefined

MUZAFFARNAGAR-पेड़ से लटका मिला लापता दलित युवक का शव

ग्राम खुसरोपुर के जंगल से बरामद हुआ शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मान रही सुसाइड

MUZAFFARNAGAR-पेड़ से लटका मिला लापता दलित युवक का शव
X

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभिषेक 22 वर्ष पुत्र स्व. तेजपाल सिंह निवासी ग्राम अमीनगर थाना तितावी के रूप में हुई है, मृतक गुरुवार से लापता था। शव की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

तितावी थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभिषेक निवासी अमीननगर के रूप में हुई है। वह बीते दिन सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा। सूचना मिलने पर चरथावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान के बाद परिजनों को भी सूचित कर मौके पर बुलाया गया। युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक अभिषेक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में पिता तेजपाल, मां सुनीता और छोटी बहन साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर पुलिस के साथ फील्ड यूनिट भी मौजूद रही और साक्ष्य संकलन का कार्य किया गया।


इस संबंध में सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8.15 बजे ग्राम खुसरोपुर के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच जारी है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश, इस पर जांच जारी है। तितावी पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार पुलिस के इस दावे को मानने को तैयार नहीं है। परिजनों ने बताया कि अभिषेक मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ था, उसकी किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जताई है कि अभिषेक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। परिवार और ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों व गांववालों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Next Story