undefined

MUZAFFARNAGAR-ईंट भट्टे की दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत

भट्टे पर निकासी के दौरान अचानक भरभराकर गिरी दीवार के मलबे में दबे कई मजदूर, तीन गंभीर रूप से घायल

MUZAFFARNAGAR-ईंट भट्टे की दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत
X

मुजफ्फरनगर। चरथावल मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टे पर निकासी का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ बुधवार को सवेरे ही बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में निकासी के दौरान ही अचानक ईंटों की एक दीवार भरभराकर ढह गई और इसके मलबे में काम कर रहे कई मजदूर दब गये। हादसे के बाद चीख पुकार मची तो मलबे को तेजी से हटाने का काम किया गया, लेकिन तब तक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग पर दधेडू गांव के पास ही सिंगलपुर मोड के सामने स्थित ए वन ब्रिक फील्ड के नाम से सतीश तायल का ईंट भट्टा है, इस पर बुधवार को निकासी और भराई का काम सवेरे से ही किया जा रहा है, इसके लिए आसपास गांव के मजदूर यहां पर काम में जुटे हुए थे। इसी बीच अचानक ही भट्टे में भराई की दीवार ढह जाने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस कर्मी भी ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में जुटे। मौके पर मौजूद श्रमिकों और ग्रामीणों ने मलबे से घायलों को निकाला। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी।


चरथावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह भी सूचना मिलने पर तत्काल ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि सिंगलपुर गांव में भट्टे से निकासी के दौरान ही दीवार ढह जाने से हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि यहां पर गांव मथुरा और अन्य गांवों के मजदूर कार्य करने में जुटे हुए थे। इसी बीच हादसा हुआ है। हादसे में मृतक मजदूरों की पहचान 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र रामनिवास, 35 वर्षीय ईश्वर पुत्र धर्मवीर निवासी गांव मुथरा थाना चरथावल के रूप में हुई। 28 वर्षीय किरणपाल, पिंकू कुमार सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हादसे को लेकर भट्ठा मालिक से भी पूछताछ की गई, ये मजदूर लंबे समय से यहां पर मजदूरी कर रहे थे।

परिजनों-ग्रामीणों ने किया हंगामा, सीएम योगी ने जताया दुःख

मुजफ्फरनगर। हादसा होने के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम सा मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक मजदूरों के शवों को वहीं चारपाई पर रखकर हंगामा किया और ग्रामीणों ने भी मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू नेता विकास शर्मा भी मौके पर पहुंच गये थे, उनके द्वारा मृतक मजदूरों को 30 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए घटना पर रोष जताया। इसके साथ ही ईंट भट्टे पर हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए और इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

विधायक पंकज मलिक-विवेक बालियान भी पहुंचे, अफसरों ने परिजनों को मनाया

मुजफ्फरनगर। सिंगलपुर ईंट भट्टे पर हुए हादसे में मजदूरों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मचा नजर आया और जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे तथा हादसे के पीड़ितों की आवाज को उठाते हुए मामला संभालने का प्रयासा किया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा और सीओ सदर भी मौके पर गये, उन्होंने हंगामा करते परिजनों और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। इसी बीच चरथावल विधायक पंकज मलिक और पूर्व मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे।


उन्होंने अधिकारियों से वार्ता करते हुए परिजनों की ओर से मुआवजे की मांग को रखा। ग्रामीण घंटों तक हंगामा करते रहे हैं। एसडीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया था। मुआवजा देने का ऐलान करने से पहले ग्रामीणों ने शव उठाने देने से इंकार कर दिया। श्रम विभाग की ओर से एसडीएम द्वारा घोषणा करते हुए बताया कि हादसे में मृतक मजदूरों को 10-10 लाख रुपए दिए जायेंगे। घायलों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा और प्राइवेट अस्पताल में उनके बेहतर इलाज का खर्च भट्टा मालिक की ओर से देने की व्यवस्था की गई है। श्रम विभाग की योजना में मृतक मजदूरों के बच्चों को यदि हों तो चार हजार रुपये प्रति माह शिक्षा के खर्च के रूप में मिलेगा। एसडीएम ने बताया कि इस बीच दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी है।

Next Story