MUZAFFARNAGAR---भाई ने ही किया था पशु व्यापारी पिंटू का कत्ल
शाहपुर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। करीब तीन दिन पूर्व बंद बोरे में मिले लापता पशु व्यापारी के शव के मामले की गुत्थी को शाहपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। एसपी देहात ने आज मीडिया के समक्ष हत्याकांड का खुलासा किया तो एक बार फिर से रिश्ते कलंकित होते नजर आये। पशु व्यापारी पिंटू की हत्या में पुलिस ने उसके सगे भाई सहित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सीमली के जंगल में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लच्छेड़ा निवासी शुभम् के खेत से लछेड़ा निवासी पशु व्यापारी पिंटू उर्फ भागचंद ;45द्ध पुत्र विजयपाल का शव एक बोरे में बंद मिला था। पिंटू की हत्या कर शव यहां फेंका गया था। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम को लगा दिया गया। इस मामले में पिंटू के सगे भाई लालवीर ने ही थाने पर अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज कराया था, लेकिन आज पुलिस के खुलासे में लालवीर को ही हत्यारोपी बताया गया। एसपी देहात ने बताया कि मृतक पशु व्यापारी पिंटू 19 दिसम्बर को पशु खरीदने के लिए घर से गया था और उसके बाद से ही लापता हो गया।
उन्होंने बताया कि पिंटू के भाई लालवीर ने ही अपने एक साथी सनसपाल पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम कूकड़ा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची, ताकि वो उसकी जमीन और पैसा हथिया सके। सनसपाल पर पिंटू की रकम उधार थी। पैसों के इसी लेनदेन को लेकर पिंटू सनसपाल से मिलता रहता था। 20 दिसम्बर की सुबह भी सनसपाल की कूकडा स्थित डेरी पर पिंटू मौजूद था। पहले दोनों ने शराब पी। बाद में कहासुनी होने पर सनसपाल ने पिंटू को धक्का दे दिया। इससे उसका सिर दिवार पर लगा और वो बेहोश हो गया। सनसपाल ने फिर बिजली का करंट लगाकर पिंटू की हत्या कर दी और फोन पर लालवीर को जानकारी दी। लालवीर ने सनसपाल के साथ मिलकर रात को पिंटू का शव बोरे में भरने के बाद ट्रैक्टर से गांव सीमली के जंगल में फैंक दिया। एसपी देहात ने थानाध्यक्ष अजय प्रसाद गौड़ और उनकी टीम की सराहना की।