undefined

MUZAFFARNAGAR---बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की हत्या

दूसरे समुदाय के बाइक सवार युवकों पर आरोप, थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

MUZAFFARNAGAR---बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की हत्या
X

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव खानजहांपुर में छेड़छाड़ पर दो समुदाय के बीच हुए विवाद में घायल व्यक्ति की बुधवार रात उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। ग्रामीणों ने देर रात गांव के बाहर और थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। दोनों स्थानों पर जाम लगाकर नारेबाजी की गई। मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। उसके बाद ही शव को सुपुर्दे खाक करने की बात कही, जिसको लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा। बाद में अफसरों के समझाने पर रात्रि में मामला संभला।

प्रापत समाचार के अनुसार दो सितंबर को खतौली क्षेत्र के गांव खानजहांपुर में दूसरे समुदाय के बाइक सवार तीन युवकों ने भाई के साथ सड़क पर घूम रही युवतियों से छेड़छाड़ की थी। पीड़ित पक्ष ने युवकों के घर पहुंचकर विरोध जताया था। इसको लेकर आरोपियों ने उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू, अम्मार व शमशीदा घायल हो गए थे। घायल कलीम को गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया था। उमेर पुत्र सलीम ने राजवीर, राहुल, निशांत, सुमित, प्रशांत, बंटी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था। बुधवार को घायल मोहम्मद कलीम की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। इसको लेकर देर शाम परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फूट गया।

देर रात पोस्टमार्टम से शव आने पर लोगों का धैर्य टूट गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर खतौली-जानसठ मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल सीओ डा. रवि शंकर, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। यहां मामला थोड़ा ठंडा पड़ा ही था कि कुछ ग्रामीणों ने शव लेकर आई एंबुलेंस को लेकर कोतवाली के बाहर खड़ा कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को किसी तरह से काबू किया। ग्रामीण जीटी रोड पर जाम लगाकर तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। उसके बाद ही शव को सुपुर्दे खाक करने की बात कही। हंगामा होने पर सीओ डा. रवि शंकर और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने लोगों को समझाया। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Next Story