undefined

जांच करने निकले बीएसए को बंद मिला बीआरसी केन्द्र

खतौली ब्लॉक के अन्तर्गत विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्था और मिड डे मील भोजन

जांच करने निकले बीएसए को बंद मिला बीआरसी केन्द्र
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यालयों में मिड डे मील भोजन तथा साफ सफाई एवं पेयजलापूर्ति आदि को परखने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक बीआरसी केन्द्र बंद मिला। इसको लेकर उन्होंने यहां पर तैनात समस्त स्टाफ से जवाब तलब करते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने शनिवार को विकास खंड खतौली क्षेत्र के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक और उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां भी पाई गई और बच्चों की उपस्थिति पंजीकरण से कम मिलने के कारण उन्होंने सभी इंचार्ज अध्यापकों को सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।


बीएसए द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय खानूपुर के निरीक्षण के दौरान प्रातः 9.23 बजे उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। नामांकित कुल 139 बच्चों के सापेक्ष 118 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाये गए। यहां इंचार्ज अध्यापिका द्वारा बताया गया कि विद्यालय के समरसेबल की लाइन खराब होने के कारण मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट एवं शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा नहीं है, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए। अन्य व्यवस्था संतोष जनक पाई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसी के निरीक्षण के दौरान एक सहायक अध्यापिका एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवकाश पर मिले। यहां 114 बच्चों के सापेक्ष 92 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाये।

बच्चे आंशिक रूप से यूनिफॉर्म में मिले। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार मिला और पेयजलापूर्ति भी बेहतर थी। प्राथमिक विद्यालय भैंसी-2 के निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ मौजूद रहा। 91 बच्चों के सापेक्ष 80 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाये। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। इसके साथ ही बीएसए द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र ;बीआरसीद्ध कार्यालय भैंसी का औचक निरीक्षण किया गया तो यहां प्रातः 10.08 बजे पहुंचने पर भी बीआरसी केन्द्र भैंसी पर ताला बंद पाया गया। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समय से उपस्थित न होने के कारण समस्त कार्यालय स्टाफ से जवाब तलब करते हुए कार्यवाही की बात कही है।

Next Story