आईपीएस अधिकारियों के बम्पर तबादले, दो नये कमिश्नर बने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नोएडा और लखनऊ के बाद कानपुर और वाराणसी मैं भी कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के बाद यूपी को दो और नए पुलिस कमिश्नर भी इन तबादलों के साथ मिले हैं।
लखनऊ। यूपी में आईपीएस अफसरों के बम्पर तबादले किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नोएडा और लखनऊ के बाद कानपुर और वाराणसी मैं भी कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के बाद यूपी को दो और नए पुलिस कमिश्नर भी इन तबादलों के साथ मिले हैं। ए सतीश गणेश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।
इसके अलावा एसएसपी वाराणसी अमित पाठक को गाजियाबाद, अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा , मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बने।
ज्वाइंट कमिश्नर lko नवीन अरोड़ा आगरा रेंज, रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी बने। जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, शलभ माथुर रेंज मुरादाबाद के डीआईजी। किरीट कुमार राठौर पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कला निधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच की कप्तान बनी !