undefined

MUZAFFARNAFAR-एटीएम बदलकर बुजुर्ग के खाते से शातिर ने उड़ा दिए 1.30 लाख रुपये

पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज

MUZAFFARNAFAR-एटीएम बदलकर बुजुर्ग के खाते से शातिर ने उड़ा दिए 1.30 लाख रुपये
X

मुजफ्फरनगर। अपने बुजुर्ग पिता के बैंक खाता का एटीएम लेकर पैसा निकालने गये युवक से शातिर ठग ने एटीएम कार्ड बदल लिया और इसके बाद छह बार में बुजुर्ग के खाते से 1.30 लाख रुपये उड़ा दिए गये। बैंक खाते से पैसा निकाले जाने के बाद परेशान बुजुर्ग और उसका पुत्र बैंक से लेकर थाने व साइबर सैल तक चक्कर लगाता रहा, लेकिन पैसा नहीं मिला अब कहीं जाकर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी नई बस्ती निवासी अश्वनी पुत्र कृष्णपाल ने थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर शातिर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कृष्णपाल का पंजाब नैशनल बैंक में बचत खाता खुला हुआ है। 10 मार्च 2024 की शाम करीब सात बजे पैसों की आवश्यकता होने पर वो अपने पिता के बैंक खाते का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने के लिए घर से गया था। उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आनन्दपुरी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचकर मशीन में पिता के खाते का एटीएम कार्ड लगाकर पासवर्ड भरा और धनराशि दर्ज कर दी थी, लेकिन तकनीकी खामी के कारण ट्रांजक्शन नहीं हो सका।

अश्वनी के अनुसार उसी समय उसके पीछे एक 20-25 साल का युवक भी खड़ा था। इस अज्ञात युवक ने अश्वनी का पासवर्ड देख लिया था, उसका एटीएम कार्ड मशीन से खुद निकालकर अश्वनी को दिया। इसी दौरान युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसकी भनक अश्वनी को नहीं लगी। पैसा नहीं निकलने पर वो घर लौट आया। कुछ देर बाद अश्वनी के पिता के मोबाइल फोन पर बैंक खाते से ट्रांजक्शन होने के मैसेज आने लगे। अश्वनी ने बताया कि पहले 15 फिर 10 और 25 हजार रुपये निकाले गये। 60 हजार रुपये की शाॅपिंग शातिर ठग द्वारा की गई और इसके बाद दो बार में 10-10 हजार रुपये की रकम उनके बैंक खाते से निकाली गई। लगातार रकम निकलने से परेशान अश्वनी ने बैंक खाता फ्रीज कराने के लिए कस्टमर केयर पर बात की तो उन्होंने सर्वर डाउन होने के कारण कार्यवाही करने से इंकार करते हुए अगले दिन सुबह नौ बजे बात करने के लिए कह दिया। अश्वनी की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Next Story