undefined

शिव चौक पर उत्पात मचाने वाले चार कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गंगाजल के कलश से बाइक टकराने पर कांवड़ियों ने मचाया था बवाल, बाइक सवार को पीटा, वाहन में की थी तोड़फोड़

शिव चौक पर उत्पात मचाने वाले चार कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

मुजफ्फरनगर। गुरूवार की दोपहर शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक को पकड़कर उस पर हमला करते हुए घायल करने के साथ ही उसकी बाइक को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर जमकर बवाल मचाया था। यहां बाइक सवार को जमकर पीटा गया, जो बीच में आया, उसका भी इलाज कर दिया गया। कांवड़ियों के इस उत्पात की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। पुलिस ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए हंगामा शांत कराया था। इस मामले में अब पुलिस ने पीड़ित बाइक सवार की तहरीर पर उत्पाती कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि गुरूवार को हरियाणा के कांवड़ियों की एक टोली कलश में गंगाजल लेकर शहर के शिव चौक पर पहुंचे थे। जब वो शिव चौक के सामने आये तो इसी बीच इस टोली के एक कांवड़िया के गंगाजल वाले कलश से बाइक सवार 32 वर्षीय शशिकांत पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी गांधीनगर नई मंडी की बाइक उलझ गई और इसी बीच कांवड़ियों ने शशिकान्त को वहीं पर रोक लिया। पहले दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद कांवड़ियों ने कांवड़ खंड़ित करने का आरोप लगाते हुए शशिकान्त पर हमला कर दिया। मारपीट से बचने के लिए शशिकान्त ने अपने हेलमेट को ढाल बनाया तो आक्रोशित कांवड़ियों ने उसकी बाइक छीन ली और सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। कुछ ही देर में दूसरे कांवड़िया भी इस उत्पात में शामिल हो गये और इससे पहले कि यहां पर बड़ा बवाल मचता, इसी बीच शिव चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संभाला, आरोपी बाइक सवार शशिकान्त को हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवा दिया गया। बाइक को भी पुलिस कर्मियों ने बचाया। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के निर्देश दिये थे।


पीड़ित बाइक सवार शशिकान्त की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही की है। शशिकान्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10 जुलाई को कैनरा बैंक लद्दावाला से अपनी बाइक एचएस डीलक्स यूपी 12 बीएक्स 2804 से भगत सिंह रोड होते हुए अपने घर गांधीनगर जा रहा था। दोपहर साढ़े बारह बजे जब वो शिव चौक के सामने वाले कट से मुड़ा तो उसकी बाइक वहां से गुजर रहे एक कांवड़िया से टच हो गई। यहां तीन चार कांवड़ियों ने उसको घेरकर गाली गलौच की और फिर मारपीट शुरू कर दी। शशिकान्त का आरोप है कि उपद्रव मचाते हुए कांवड़ियों ने उसकी बाइक गिराकर उसमें लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। लोगों ने बीच बचाव कराते हुए जान बचाई। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि बाइक सवार युवक की तहरीर पर शहर कोतवाली में हुड़दंग मचाने वाले अज्ञात तीन-चार कांवड़ियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 115-2, 352, 351-3 और 324-4 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story