undefined

MUZAFFARNAGAR--राशन की कालाबाजारी में दो डीलरों पर मुकदमा

जिला पूर्ति अधिकारी ने चार राशन डीलरों के खिलाफ जांच के बाद लिया बड़ा एक्शन, अनियमितता और अभद्रता के मामले में हुई कार्यवाही, दो दुकान निलंबित, एक का अनुबंध निरस्त, एक डीलर को भेजा नोटिस

MUZAFFARNAGAR--राशन की कालाबाजारी में दो डीलरों पर मुकदमा
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन वितरण में धांधली, कार्ड धारकों से अभद्रता और अन्य अनियमितता के मामलों में डीएम के निर्देशन में कराई गई जांच के बाद जिला पूर्ति अअिधकारी ने बड़ा एक्शन लिया है। चार दुकानों पर गंभीर कार्यवाही की गयी है। दो राशन डीलरों के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी दुकानों को निलंबित किया गया है तो दो अन्य डीलरों के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी है।

मुजफ्फरनगर जनपद में राशन वितरण में लगातार गंभीर शिकायत आला अफसरों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही है, लेकिन गंभीर कार्यवाही नहीं होने के कारण अधिकांश राशन डीलर बेपरवाह बने हुए हैं। राशन की कालाबाजारी करने से भी कोई नहीं रूक पा रहा है, जिस कारण काफी संख्या में पात्र गृहस्थियों को खाद्यान्न नहीं मिल पाता है। राशन की हो रही इस कालाबाजारी को लेकर अब प्रशासनिक कार्यवाही की गयी है। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बतााय कि शहाबुद्दीनपुर रोड पर राशन वितरण में कालाबाजारी और अन्य अनियमितता के सम्बंध में मिली शिकायत के आधार पर विभागीय स्तर पर जांच कराई गयी। इसमें राशन डीलर के खिलाफ मिली शिकायत को सही पाया गया और राशन की कालाबाजारी साबित हुई। मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया गया और उनके निर्देशन में सम्बंधित राशन डीलर पर मामला दर्ज कराया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शाहबुद्दीनपुर में राशन डीलर सुशीला के नाम उचित दर विक्रेता की दुकान को आवंटित किया गया था। यहां पर शिकायत मिली थी कि राशन डीलर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता, खाद्यान्न की कालाबाजारी करा रही है। यह आरोप जांच में साबित होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में राशन डीलर के खिलाफ शहर कोतवाली में विभागीय तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराकर दुकान निलंबित कर दी गयी है। इसके अलावा भी माह नवम्बर में मिली शिकायत और जांच के बाद कई राशन डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है, जिसमें पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम धमात में राशन डीलर सतवीर पर साबित हुए राशन वितरण में अनियमितता, कार्डधारकों से अभद्र व्यवहार के आरोपों को लेकर उनका अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है। शाहबुद्दीनपुर में राशन डीलर बुशरा परवीन के यहां कार्डधाकरों को राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने पर आरोपों के सम्बंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसी प्रकार खतौली क्षेत्र के ग्राम चित्तौडा में राशन डीलर दीपक के यहां भी राशन वितरण में अनियमितता, राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में जांच कराई गई, जिसमें आरोप सत्य साबित होने पर राशन डीलर दीपक के खिलाफ धारा 3/7 में मुकदमा दर्ज कराकर दुकान निलंबित कर दी गयी है। जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुपालन में आगे भी शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ जांचोपरांत इसी तरह की कार्यवाही की जायेगी।

Next Story