MUZAFFARNAGAR-छपार टोल पर परिवार की पिटाई में मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के कार सवार परिवार के साथ गुण्डागर्दी करने पर करीब आधा दर्जन टोल कर्मियों के खिलाफ हुई एफआईआर
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर बुधवार की रात हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे एक परिवार पर टोल शुल्क को लेकर हुए विवाद में हमला करने और बच्चे पर पिस्टल तानकर परिवार को आतंकित करने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने टोल कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में एसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में जनपद अलीगढ़ निवासी रवि कुमार पुत्र प्यारेलाल अपने परिवार के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान कर कार से वापस लौट रहा था। बताया गया कि उनकी कार पर फास्ट टैग नहीं लगा हुआ था। छपार थाना क्षेत्र में आने के बाद यहां स्थित टोल प्लाजा पर उन्होंने फोन पे से टोल शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा था। आरोप है कि टोलकर्मियों ने उनकी नहीं सुनी और अभद्रता शुरू कर दी। इसका विरोध किया तो डंडों से हमला कर कार चला रहे रवि कुमार और उनके परिजन संजीव, विनीत, हेमलता, प्रीति, रुचि आदि को घायल कर दिया। पीड़ित रवि कुमार का आरोप है कि एक कर्मचारी ने बच्चे पर पिस्टल तान दी थी और उनको आतंकित किया गया। हमले की सूचना पर पहुंची छपार पुलिस सभी घायलों को थाने ले आई थी और उनको मेडिकल कराकर उपचार दिलाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें रवि के परिवार की महिलाएं टोल पर ही कर्मचारियों द्वारा किये गये हमले के बाद हंगामा करती नजर आ रही हैं।
इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 29 मई की देर रात्रि को थाना छपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि छपार टोल पर टोल कर्मियों द्वारा 01 कार सवार व उसके परिवार के साथ अभद्रता के साथ ही मारपीट की गई है। सूचना पर तत्काल थाना छपार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया गया तथा घायल हुए परिवार के लोगों को उपचार दिलाने के साथ ही परिवार की शिकायत पर हमलावर आरोपी टोल कर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जायेगा। थाना प्रभारी छपार रोजन्त त्यागी ने बताया कि पीड़ित रवि कुमार की तहरीर के आधार पर परिवार पर हमला करने वाले करीब आधा दर्जन टोल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।