undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि भारतीय भाषा समर कैंप के प्रथम दिन पंजाब राज्य की भाषा गुरमुखी के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में शनिवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दिशा निर्देशों के अधीन 28 घंटे के भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें पूरे सप्ताह बच्चों को भारतवर्ष में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं का ज्ञान कराने के साथ ही नृत्य, कला और संगीत से जुड़ी भिन्न-भिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए कौशल विकास के लिए प्रेरित किया जायेगा।


एम.जी. पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सीबीएसई से प्राप्त दिशा निर्देशों के अन्तर्गत शनिवार को भारतीय भाषा समर कैंप-2025 का विधिवत शुभारंभ कराया। इस समर कैंप में करीब 100 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सीबीएसई ने अपने संबद्ध विद्यालयों में एक देशव्यापी अभियान के अन्तर्गत भारतीय समर भाषा कैंप-2025 का आयोजन शुरू कराया है। इसी के अन्तर्गत आज विद्यालय प्रांगण में इस विशेष समर कैंप का शुभारंभ हुआ। सीबीएसई के इस कैंप का उद्देश्य छात्रों को एक से अधिक भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी)-2020 के बहुभाषावाद और सांस्कृतिक समझ पर आधारित किया गया है। भारतीय भाषा समर कैंप में संचालित एक्टिविटीज में इंट्रोडक्शन, वोकेबुलरी बिल्डिंग, प्रैक्टिकल कंवर्सेशन, कल्चरल लर्निंग और कांफिडेंस बूस्ट सेशंस शामिल होंगे। बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए भाषा आधारित शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हुए भारत की भाषाई विविधता के संरक्षण का प्रयास है।


प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि भारतीय भाषा समर कैंप के प्रथम दिन पंजाब राज्य की भाषा गुरमुखी के बारे में बच्चों को जानकारी देने के साथ ही उसको सिखाया गया और भाषा के साथ ही पंजाब की संस्कृति, सभ्यता, धार्मिक और सामाजिक परम्परा के साथ साथ वहां के प्रमुख त्यौहारों के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को गुरमुखी लेखन का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनको इस भाषा का अक्षर ज्ञान कराया गया। बताया कि यह कैंप सीबीएसई के निर्देशों के अनुसार 28 घंटे की समयावधि में आयोजित किया जायेगा। कैंप के अंतिम दिन इसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा और भाषा आधारित प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।

Next Story