undefined

KANWAR YATRA 2025-सामाजिक सद्भाव की नजीर बने चेयरमैन जहीरः राकेश टिकैत

यूपी बॉर्डर पर पहुंचे राकेश टिकैत ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, बॉर्डर पर शिव भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं को सराहा

KANWAR YATRA 2025-सामाजिक सद्भाव की नजीर बने चेयरमैन जहीरः राकेश टिकैत
X

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए इस बार भूराहेड़ी बॉर्डर पर भव्य इंतज़ाम किए गए हैं। रविवार रात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने स्वयं वहां पहुंचकर शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें शीतल पेय एवं खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने व्यवस्थाओं को ‘उत्कृष्ट और प्रेरणादायक’ बताते हुए नगर पंचायत पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट और उनकी टीम आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में यूपी बॉर्डर पर शिव भक्तों के स्वागत की अनुपम व्यवस्था कर चेयरमैन जहीर फारूकी ने सामाजिक सद्भाव की एक नजीर पेश की है, यह उन लोगों के मुंह पर भी एक तमाचा है, जो कांवड़ यात्रा को हिंदू-मुस्लिम के भेदभाव से जोड़कर समाज में बिखराव और तनाव पैदा करने के लिए धर्म का चौला ओढ़कर समाज और इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने का काम करते हैं।


भूराहेडी चेक पोस्ट पर यूपी उत्तराखंड बॉर्डर की व्यवस्था को देखने और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने के उपरांत राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन और भाकियू के प्रदेश महासचिव जहीर फारूकी ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर कांवड़ियों के लिए जो सुंदर और भव्य व्यवस्थाएं की हैं, वह सराहनीय हैं। यहां पहुंचकर शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करना सौभाग्य की बात है। टिकैत ने कहा कि शिवभक्तों को पेयजल, विश्राम स्थल और सेवा के लिए जो सुविधाएं यहां मुहैया कराई गई हैं, वे अनुकरणीय हैं। हम जहीर फारूकी, ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार, सभी सभासदों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने तन-मन-धन से यूपी में आये शिव भक्त कांवड़ियों की एक अतिथि के रूप में सेवा कार्य में भागीदारी की।

चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि जैसे ही चौधरी राकेश टिकैत रविवार की देर रात यूपी बॉर्डर पर पहुंचे, शिवभक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी स्क्रीन पर उनका आगमन लाइव दिखाया गया। भक्तों ने रुक-रुक कर उनके साथ सेल्फी ली, पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। ऐसा दृश्य इससे पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि चौधरी साहब किसानों के ही नहीं, आम लोगों के भी दिलों में खास जगह रखते हैं। भूराहेड़ी बॉर्डर पर लगाए गए सेवा शिविरों में खाने-पीने के अलावा मेडिकल सुविधा, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, फॉगिंग सिस्टम और रात में विश्राम की व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं को देखने आने वाले श्रद्धालु और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी सराहना कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के इस पावन अवसर पर जिस प्रकार किसानों के नेता राकेश टिकैत ने भक्ति और सेवा का संगम दिखाया, वह समाज को एक नई दिशा देने वाला कदम है। भूराहेड़ी बॉर्डर की व्यवस्थाएं निश्चित ही अन्य स्थानों के लिए उदाहरण बनेंगी।

Next Story