undefined

MUZAFFARNAGAR-सड़क की खराब गुणवत्ता देख भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

रामलीला टीला पहुंची चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने घर-घर किया जनसंवाद, ठेकेदार तलब, जांच के दिए निर्देश, सफाई नायक को हड़काया

MUZAFFARNAGAR-सड़क की खराब गुणवत्ता देख भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। शहर में बारिश के बाद जल भराव के कारण जनता को हुई समस्याओं को समझने और उनका उचित एवं तकनीकी निस्तारण कराये जाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउण्ड जीरो पर उतरकर कार्य कर रही हैं। रामपुरी से जुड़े तीन वार्डों में स्थलीय निरीक्षण करने के बाद पालिका अध्यक्ष ने पूरी टीम के साथ रामलीला टीला के दो वार्डों के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए वृहद निरीक्षण किया।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह सभासदों और पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रामलीला टीला क्षेत्र में पहुंचे और पालिका के वार्ड संख्या 9 एवं 12 के अन्तर्गत आने वाले मौहल्लों का निरीक्षण किया। सड़क से घर तक पालिका अध्यक्ष ने पहुंचकर महिलाओं, दुकानदारों और व्यापारियों से जनसंवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को समझने का प्रयास किया। वार्ड में निवास कर रहे भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से समाधान के लिए सुझाव मांगे और मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।


वार्ड में पालिका की ओर से बनाई जा रही सीसी सड़क और नाली के निर्माण में मानक और गुणवत्ता की कमी की शिकायत पर मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल ही ठेकेदार को तलब करते हुए निम्न गुणवत्ता को लेकर फटकार लगाई और एई निर्माण नैपाल सिंह को मौके पर ही जांच के लिए भेजकर रिपोर्ट मांगी। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ठेकेदार के भुगतान से कटौती के लिए कहा और ब्लेकलिस्ट करने की चेतावनी भी दी। वार्ड 9 में नियमित सफाई नहीं होने का मामला सामने आने पर उन्होंने सफाई नायक को मौके पर तलब किया। वार्ड में 12 सफाई कर्मचारी होने के बावजूद भी शिकायत बने रहने पर सफाई नायक को सख्त चेतावनी के साथ कार्यप्रणाली सुधारने के लिए कहा गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय शाही को वार्ड में सफाई की नियमित मॉनीटरिंग करते हुए रिपोर्ट तलब की और सफाई उपकरण की आवश्यकता की पूर्ति के निर्देश दिये।

यहां पर लोगों के बीच ही जल निकासी को प्रभावी और सृदृढ़ बनाने के लिए भी अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने विस्तृत चर्चा की और समस्याओं को समझने का प्रयास किया। लोगों ने बताया कि जिला अस्पताल से शुरू होकर लद्दावाला से रामलीला टीला तक पहंुचने वाला नाला यदि तली झाड़ साफ करा दिया जाये तो जल भराव की समस्या काफी हद तक दूर होगी। इसके लिए उन्होंने एई जल सुनील कुमार को नाले का निरीक्षण करते हुए उसकी सफाई के लिए त्वरित कार्य प्रारम्भ करने और पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही रामलीला टीला पर प्रतिदिन व्यायाम के लिए आने वाले मोर्निंग वॉकर्स और जन सामान्य के लिए ओपन जिम तथा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिये। जेई निर्माण कपिल कुमार ने बताया कि ओपन जिम का प्रस्ताव पास है, इसके लिए जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, कंवरपाल, राधे वर्मा सहित सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा और पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story