शौचालय के गडढे में गिरा बच्चा, बचाने में पांच की मौत
ताजनगरी की पहचान से दुनिया भर में मशहूर यूपी के आगरा जिले में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां पर खेलते हुए एक 10 साल का बच्चा शौचालय के गडढे में जा गिरा। इस बच्चे को बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग इस गडढे में उतर गये, लेकिन कोई भी जिन्दा वापस नहीं लौटा।

आगरा। ताजनगरी की पहचान से दुनिया भर में मशहूर यूपी के आगरा जिले में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां पर खेलते हुए एक 10 साल का बच्चा शौचालय के गडढे में जा गिरा। इस बच्चे को बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग इस गडढे में उतर गये, लेकिन कोई भी जिन्दा वापस नहीं लौटा, पांच लोगों की मौत के बाद यहां पर पुलिस पहुंची। लोगों ने इसको लेकर रोष बना हुआ है। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है। मरने वालों में बच्चे के परिवार से चार लोग है। इनमें बच्चे के दो भाई भी शामिल हैं। इस परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पांचों शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई। फतेहाबाद के ग्राम प्रतापपुरा में खेलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने के लिए चार लोग डूब गए। इस हादसे में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि शौचालय के गड्ढे में खेलते समय 10 वर्ष का बच्चा गिर गया। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग गड्ढे में गए। पानी भरा होने के चलते गड्ढे में बच्चा डूबने लगा। जिसके बाद उसके दो भाई गड्ढे में कूदे वह भी डूबने लगे तो उनके परिवार का ही एक चाचा भी गड्ढे में उतर गया। पड़ोस का एक युवक भी उन्हें बचाने के लिए गड्ढे में उतर गया। एक के बाद एक पांच लोग गड्ढे में गिर गए और बेहोश हो गए।
मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। सभी को गड्ढे से बाहर निकाला, गंभीर अवस्था में फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई। चार को गंभीर अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया, जहां चारों की भी मौत हो गई। ग्राम प्रतापपुरा निवासी सुरेंद्र पुत्र किरोड़ी लाल के घर के बाहर शौचालय का गड्ढा खोदा गया था। तीन दिन पहले खोदे गए गड्ढे में पास बने एक और गड्ढे का पानी रिस कर आ गया। जिसके चलते उस में करीब तीन फीट तक पानी भर गया। मंगलवार शाम सुरेंद्र का 10 वर्षीय पुत्र अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। अचानक से बच्चा फिसल कर गड्ढे में जा गिरा, उसे बचाने के लिए सुरेंद्र के दो अन्य पुत्र हरि मोहन और अविनाश उसमें कूद पड़े और वह भी गड्ढे में डूबने लगे। बताया गया कि करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गैस बन जाने से तीनों बेहोशी की अवस्था में आ गए।
इन्हें बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू ने भी गड्ढे में छलांग लगा दी। बाद में पड़ोसी योगेश पुत्र रामखिलाड़ी भी गड्ढे में उतर गया। पांचों ही गड्ढे में जा कर बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को गड्ढे से बाहर निकाला और उपचार के लिए ले गए। जहां योगेश पुत्र राम खिलाड़ी की मौत हो गई। वहीं आगरा अस्पताल में ले जाये गये सोनू पुत्र रामसेवक, 16 वर्षीय हरिमोहन 16, 12 वर्षीय अविनाश और 10 वर्षीय अनुराग पुत्रगण सुरेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद अनुराग के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तीनों भाईयों के शव देखकर परिजन बेसुध नजर आये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। लोगों का कहना है कि पुलिस सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची थी।