undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल के फन टूर पर बच्चों ने की जमकर मस्ती

नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं को उनकी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में शहर के ग्रांड प्लाजा माॅल में आउटडोर पिकनिक पर ले जाया गया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल के फन टूर पर बच्चों ने की जमकर मस्ती
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के बच्चों को फन टूर पर ले जाया गया। इस दौरान नन्हें छात्र छात्राओं ने इस आउटडोर पिकनिक का भरपूर आनंद लिया और जमकर मस्ती की।


एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों के मानसिक विकास और उनको पढ़ाई के तनाव के बीच एक मनोरंजक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय के किंडरगार्टन में फन टूर का आयोजन किया गया। इसके लिए नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं को उनकी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में शहर के ग्रांड प्लाजा माॅल में आउटडोर पिकनिक पर ले जाया गया। यहां बच्चों ने झूलों का भरपूर आनंद लिया तो वहीं टाॅय ट्रेन की सवारी करते हुए इस मनोरंजन सफर के खूब जमकर मस्ती भी की। बच्चों को यहां पिज्जा पार्टी का अवसर भी मिला। इसके साथ ही बच्चों ने पिज्जा रसोई में जाकर पिज्जा बनाने की विधि को नजदीकी से समझा और यहां पर पिज्जा मेकिंग में उसकी बारिकियों और स्वाद के राज को समझने का प्रयास किया। साथ ही पिकनिक स्थल पहुंचे बच्चों ने अलग अलग मनोरंजक खेलों में खूब मस्ती की।


प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि फन टूर जैसे कार्यक्रम के सहारे मनोरंजन और खेल भी बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। ऐसे अवसरों के माध्यम से बच्चों को जहां कुछ अलग सीखने को मिलता है, वहीं उनके व्यक्तित्व को निखारने में भी सहायता मिलती है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बच्चे काफी उत्साह से भर जाते हैं। उन्हें स्कूल से बाहर भी बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हो जाता है। फन टूर में किंडरगार्टन की शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story