undefined

सीएम योगी ने सांसद-विधायकों से की बात

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदों और विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए वार्ता कर उनसे अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की साथ ही पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन भी किया।

सीएम योगी ने सांसद-विधायकों से की बात
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदों और विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए वार्ता कर उनसे अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की साथ ही पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन भी किया।

कोरोना को लेकर बन रहे गंभीर हालातों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वर्गों के जनप्रतिनिधियों को संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया है। इसी कड़ी में आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह द्वारा बढते कोरोना संक्रमण एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल रहे मुजफ्फरनगर जनपद की पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक प्रमोद उटवाल ने भी प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अहम वर्चुअल बैठक में सांसदगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी वार्ता में कहा गया कि नगर पालिका व नगर पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओ एवं सफाई का ध्यान रखें। शहर, गाँव व गलियों में सेनेटाइज व दवाई का छिडकाव करंे इस पर गठित निगरानी समिति, कोरोना महामारी के बचाव के दिशा - निर्देशांे का पालन करें, इसमें युवा दल, सामाजिक समिति व अन्य ऐसी ही समितियां हंै, जो प्रशासन का सहयोग करती है और करना चाहिए तथा 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति व 10 साल से कम उम्र के बच्चे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दंे। किसी वस्तु को छूने से पहले सेनेटाइज करें व हाथांे को साबुन से धोये, बाहर निकलने से पहले मास्क व दस्ताने का प्रयोग करंे, सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बनाए रखें जो सरकार की गाइड लाइन हैं, उनका पालन करें, तब ही इस कोरोना महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि इस बार कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। राज्य सरकार द्वारा इस संक्रमण को ज्यादा प्रभावी नहीं होने देने के लिए और संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। सभी जिलों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से हर स्तर पर कोविड गाइडलाइन के साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम जन सहयोग और सावधानी बरतते हुए ही इस महामारी को पराजित कर सकते हैं।

Next Story