undefined

MUZAFFARNAGAR-कूड़े से कमाई में लगी कंपनी, दे दिया ठेका

नगरपालिका परिषद् शहर से एकत्र होने वाले जिस कूड़ा करकट को जी का जंजाल समझती थी, वो ही कूड़ा ठेका लेने वाली कंपनी के लिए कमाई का मुख्य साधन बन गया है।

MUZAFFARNAGAR-कूड़े से कमाई में लगी कंपनी, दे दिया ठेका
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् शहर से एकत्र होने वाले जिस कूड़ा करकट को जी का जंजाल समझती थी, वो ही कूड़ा ठेका लेने वाली कंपनी के लिए कमाई का मुख्य साधन बन गया है। कूड़ा निस्तारण का जिम्मा उठाने वाली कंपनी अब कूड़ा बेच रही है। यही कारण है कि कंपनी के द्वारा शहर में कई स्थानों पर कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाये गये हैं और वहां कूड़ा छंटाई का काम हो रहा है।


जिला अस्पताल के पास लद्दावाला को जा रहे गलियारे में भी कंपनी ने कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाया है, नई मंडी में राजवाहा रोड पर गेट नम्बर तीन के पास ऐसा ही सेंटर बनाया गया है। लद्दावाला गलियारे में कूड़ा छंटाई का पूरा ठेका कंपनी ने छोड़ा है। यह ठेका सरवट निवासी मुकर्रम कबाड़ी ने लिया है। बुधवार को जब नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार वहां पहुंचे तो कई लोग यहां पर कूड़े से प्लास्टिक और अन्य कबाड़ छांटने में लगे हुए थे। यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने कंपनी से ठेका लिया है और इसी कारण वो प्रतिदिन यहां पर कूड़े से कबाड़ की छंटाई का कार्य कर रहे हैं।


यहां पर इन लोगों के साथ काम कर रहे अकरम निवासी सरवट ने बताया कि उसके भाई मुकर्रम ने यह ठेका लिया है। उन्होंने पहली बार शहर में कूड़े से कबाड़ छांटने का ठेका लिया है, इससे पहले वो गांवों में काम करते थे। यहां पर प्रतिदिन उनके छह-सात कर्मचारी कबाड़ छांटने में लगाये गये हैं। बता दें कि इससे पहले भी पालिका के कूड़ा डलाव घरों से कबाड़ियों के द्वारा बच्चों और दूसरे लोगों को मजदूरी पर लगाकर कबाड़ छंटाई का काम किया जाता था। इसके लिए कोई रोकटोक नहीं थी और न ही कोई ठेका पालिका छोड़ती थी, लेकिन कंपनी ने इस कूड़े को भी कमाई को जरिया बना लिया है।

Next Story