undefined

सहारनपुर में घटा कोरोना-26 कन्टेनमेंट जोन हुए समाप्त

सहारनपुर में घटा कोरोना-26 कन्टेनमेंट जोन हुए समाप्त
X

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने पिछले 14 दिनों में जनपद के 12 थाना क्षेत्रों के 26 स्थानों पर कोई कोरोना वायरस संक्रमित न पाए जाने के चलते हुए हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कन्टेनमेंट की कार्यवाही को समाप्त कर दिया है।

श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में पिछले 14 दिन से कोई कोरोना पाॅजीटिव नही मिला है उनमें से कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त की गयी है। जिन थाना क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही समाप्त की गई है, उनमे थाना सदर बाजार के अन्तर्गत पवन विहार गली नं0 1 निकट सैमरोन स्कूल, थाना सदर बाजार के पीछे गिल कालोनी, इन्द्रा कालोनी आई0टी0आई0 के पीछे, जीपीओ रोड पंजाब होटल के पास, मंदाकिनी विहार निकट पहलवान फर्नीचर मल्हीपुर रोड, गली नं0 7 खलासी लाईन, बसंत भल्ला वाली गली रंजीत नगर, न्यू आवास विकास निकट रीती आश्रम रोड, सुधांशू वाली गली ब्रहमपुरी कालोनी, राजकुमार वाली गली मनोहरपुर, थाना गागलहेडी के अन्तर्गत ग्राम उग्राहू, थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत रमन पार्षद वाली गली शारदा नगर, थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत कम्पनी बाग, नुमाईश कैम्प गुरूद्वारा वाली गली थाना कोतवाली नगर, डी-35 नुमाईश कैम्प निकट सुन्दर मन्दिर, लिंक रोड राजेश गुप्ता अस्पताल के बराबर वाली गली, थाना कोतवाली देहात के अन्तर्गत उषाविहार, वर्धमान कालोनी गोवर्धन के मकान वाली गली, थाना देवबन्द के अन्तर्गत ग्राम बास्तम, भायला कलां, थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत उमाही कलां, मौ0 बहलोलपुर राजेश वाली गली, थाना जनकपुरी के अन्तर्गत शान्तिनगर शिव मन्दिर वाली गली, थाना मण्डी के अन्तर्गत मकान नं0 24 ज्ञान गार्डन, थाना बेहट के अन्तर्गत ग्राम तीवडा जुनारदार, थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम अपलाना, थाना फतेहपुर के अन्तर्गत भेसराव में घोषित हाॅट स्पाॅट को समाप्त करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है।

Next Story