undefined

सीएम योगी के जनपद में कोरोना का अटैक, लाॅकडाउन घोषित

सीएम योगी के जनपद में कोरोना का अटैक, लाॅकडाउन घोषित
X

गोरखपुर। पूवी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृ(ि को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में 11 अगस्त से 17 तक पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की है।

जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पान्डियन ने सोमवार को यहां बताया कि गोरखपुर के तीन थाना क्षेत्रों गोरखनाथ, साहपुर और गुलहरिया में मरीजों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है। इन क्षेत्रों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की गयी है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालय, बैंक और दवा की दुकाने खुली रहेगी और उसके कर्मचारी अपना पहचान पत्र दिखाकर आ जा सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में प्रतिदिन एक हजार लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। कोरोना के पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। जिला प्रशासन कुछ स्कूलों, स्पोर्टस कालेज में कोरोना के मरीजों की भर्ती करने का काम शुरू कर दिया है जहां बेड, दवायें और चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। जिला प्रशासन ने घरों में रहने और मास्क पहनकर जरूरी कार्यों के लिए ही सडक पर निकलने की अपील की है।

Next Story