undefined

सीएम योगी की फ्लीट का चालक कोरोना पाजिटिव, हैलिपेड हुआ सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सर्वाधिक प्रभावित जिलों में कोरोना टेस्टिंग और कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के अभियान पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही वाराणसी में हलचल मच गयी।

सीएम योगी की फ्लीट का चालक कोरोना पाजिटिव, हैलिपेड हुआ सैनिटाइज
X

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सर्वाधिक प्रभावित जिलों में कोरोना टेस्टिंग और कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के अभियान पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही वाराणसी में हलचल मच गयी। उनकी फ्लीट का चालक हैलीपेड पर हुई कोविड जांच में पाजिटिव मिला तो पूरा हैलीपेड और गाड़ियों को सेनिाटाइज करने के साथ ही दूसरे चालक का बंदोबस्त करना पड़ा।

जनपद वाराणसी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। सीएम योगी के पहुंचने से पहले सतर्कता के तौर पर सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों और फ्लीट के चालकों का एंटीजेन किट से टेस्ट किया जा रहा था। शुक्रवार सुबह जब कोरोना जांच हुई तो सीएम योगी के दौरे में लगी एक फ्लीट का चालक कोरोना पाजिटिव मिला। कोरोना पाजिटिव मिलते ही चालक को आइसोलेशन में भेज दिया गया। साथ ही सीएम की फ्लीट में लगे सभी वाहनों को सैनिटाइज किया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी पहुंचे। सीएम काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचे। केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में कोरोना संक्रमण के रोकथाम की उन्होंने समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों समेत अन्य अफसरों को कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के सुझाव भी दिए। सीएम योगी ने प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा करने सीएम योगी का शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंचना तय था। एहतियात के तौर पर सीएम के आगमन से पूर्व सुबह ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों समेत फ्लीट के चालकों का एंटीजेन किट से टेस्ट किया जा रहा था। इसी बीच बीएचयू पहुंची सीएम योगी की फ्लीट का एक चालक कोराना पाजिटिव मिला। रिपोर्ट पाजिटिव आते ही प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन फानन फ्लीट वाहन समेत चालक को अलग किया गया। उसे आइसोलेशन में भेजा गया। वहीं चालक के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी से अलग कर दिया गया। इसके अलावा सभी वाहनों को सैनिटाइज किया गया।

Next Story