undefined

PALIKA BOARD MEETING-सभासद राजीव ने की कूड़ा घर हटाने की मांग

खालिद ने उठाया टैण्डरों में पारदर्शी व्यवस्था का मुदृदा, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को कमेटी बनाने पर जोर

PALIKA BOARD MEETING-सभासद राजीव ने की कूड़ा घर हटाने की मांग
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका की बोर्ड बैठक के दौरान सभासदों ने अपने अपने क्षेत्र की और दूसरी समस्याओं को भी पूरजोर तरीके से उठाया है। भाजपा सभासद राजीव शर्मा ने शहर के मौहल्ला प्रेमपुरी में ईदगाह के पास बने कूड़ा डलावघर को बंद कराने की मांग रखते हुए चेरयपर्सन को क्षेत्रीय लोगों द्वारा दिया गया ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मौहम्मद खालिद ने टैण्डरों में हो रही गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिए कमेटी बनाने की मांग की। वहीं कुछ सभासदों ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि समस्याओं के समाधान के लिए दिये जाने वाले उनके प्रार्थना पत्र लिपिकों के पलट से ही गायब हो रहे हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इस सम्बंध में ईओ प्रज्ञा सिंह को कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।


सभासद राजीव शर्मा ने प्रार्थना पत्र देते हुए प्रेमपुरी ईदगाह कूड़ा डलाव घर का मुद्दा उठाया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों रोबिन गोयल, मयंक गुप्ता, महिपाल सिंह, आनंद स्वरूप सिंघल, आरिफ, मौहम्मद अजीम, अरूण आदि लोगों द्वारा दिये गये ज्ञापन को चेयरपर्सन तक पहुंचाया। इसमें कहा गया है कि प्रेमपुरी में जिस स्थान पर कूड़ा डलावघर बनाया गया है, वहां 100 मीटर की परिधि में कई धार्मिक स्थल, हाॅस्पिटल और स्कूल भी हैं। ऐसे में यहां पर दिन भर गन्दगी का आलम बना रहता है और लोगों का काफी नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।


उन्होंने जनहित में कूड़ा डलावघर वहां पर बन्द कराने की मांग की। वहीं सभासद खालिद ने बोर्ड बैठक के एजेंडे के साथ गत कार्यवाही की प्रोसेडिंग भी सभासदों को भेजने, बारातघरों से भी बड़े पैमाने पर कूड़ा डाला जाता है, लेकिन इन पर कोई भी शुल्क नहीं लगाया गया है, ऐसे में नियम बनाकर इन पर शुल्क लगाने, पालिका में किसी भी कार्य की निविदा 04 सितम्बर 2023 की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार ई टैण्डरिंग के आधार पर ही निकाली जाये, एजेंडे में अंकों की राशि का ब्यौरा शब्दों में लिखवाने और मुख्यमंत्री नगर सर्जन योजना के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित करने की मांग की है। इसके साथ ही सभासद रजत धीमान ने इस बात पर आक्रोश जताया कि लोगों की समस्याओं की समाधान के लिए चेयरपर्सन को दिये जाने वाले प्रार्थना पत्र लिपिकों के पटल और विभाग से गायब हो रहे हैं। पूर्व में दिये गये कई प्रार्थना पत्र यहां गायब कर दिये गये, ऐसे में उन्होंने इस पर कार्यवाही की मांग की।

बोर्ड का पहला अनुभव बेहतर, ईओ बोलीं-सभासदों का रवैया सहयोगात्मक


मुजफ्फरनगर नगरपालिका बोर्ड में पालिका के इतिहास की पहली महिला ईओ प्रज्ञा सिंह सभासदों के सहयोगात्मक रवैये को लेकर प्रसन्न नजर आई। मौजूदा बोर्ड से ईओ प्रज्ञा सिंह का यह पहला परिचय था, जितनी सहज और सकारात्मक वो बोर्ड में नजर आई, उतने ही सहयोगी सदन भी उन्होंने अपने सामने पाया। एक दो मामलों में शोरगुल होने पर उनका कहना है कि सभासदों ने जो भी मांग उठाई वो जनहित में ही है, अनावश्यक रूप से कोई भी हंगामा नहीं हुआ है। उनकी मांगों को देखकर ही कार्यवाही करेंगे, ताकि सभासदों का सम्मान भी कायम रहे।

Next Story