115 रुपये के लिए चचेरे भाईयों ने दोस्त का गला काटा

महराजगंज। घुघली कस्बे में मात्र 115 रूपये के लिये चचेरे भाईयों ने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अंडे का भुगतान करना बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घुघली कस्बे के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले लापता चंदन (15) का शव रविवार को कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास केले के खेत में मिला। तीन चचेरे भाई मिलकर किशोर की बकुआ से गला रेतकर हत्या कर दी। 115 रुपये लेन देने को लेकर विवाद को लेकर यह घटना हुई है। पुलिन ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को घुघली कस्बे के रहने वाले तीन चचेरे भाई श्याम 18, सन्नी 20 व एक किशोर बाइक से देर शाम घर से निकले। मुहल्ले के चंदन को भी साथ लेकर बाइक से साथ ले गए। ढोढीला गांव के चैराहे के पास देशी शराब के सामने अंडे की दुकान पर 115 रुपए अंडे खाने के बाद तीनों ने चंदन से भुगतान करने के लिए कहा। चंदन ने रकम देने से मना कर दिया तो युवक आक्रोशित हो गए। सभी ने मिलकर वही अंडे की दुकान पर नोकझोक की। इसके बाद चंदन को साथ लेकर अहिरौली गांव में गंडक नदी किनारे केले के खेत में लेकर गए। यहां तीनों ने मिलकर चंदन को गला रेतकर मार डाला। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि तीन चचेरे भाइयों के नाबालिग है। एक को बाल सुधार गृह भेजने के साथ दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।