गन्ने के खेत में दिनदहाड़े गौकशी, मुठभेड़ में तीन गौकश पकड़े
पुलिस की गोली से दो शातिर गौकश घायल, एक को काम्बिंग में दबोचा, अवैध हथियार व जीवित बछड़ा बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में दिनदहाड़े हो रही गौकशी की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। मौके से एक जीवित बछड़ा, गौकशी के उपकरण और तीन तमंचे बरामद हुए।
थाना बुढ़ाना पुलिस ने मंगलवार को दिनदहाड़े गौकशी करने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए हैं। एक गौकश को पुलिस ने काम्बिंग में जंगल से पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से एक जीवित बछड़ा, गौकशी के उपकरण, तीन तमंचे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए। जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक ललित कुमार पुलिस बल के साथ बुढ़ानादृकांधला मार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एचपी गैस गोदाम से जाने वाले रास्ते पर स्थित राहिल क्रिकेट ग्राउंड के पास गन्ने के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रहीश पुत्र मोहम्मद उमर निवासी लुहसाना रोड बुढ़ाना और नौशाद पुत्र सगीर निवासी सम्भलहेड़ा मीरापुर घायल हो गए, जबकि तीसरा आरोपी मूसा पुत्र जमरूद निवासी जौला, बुढ़ाना को घेराबंदी कर जंगल से ही पकड़ लिया गया। घायल आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
मुठभेड़ के बाद सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि आरोपी दिनदहाड़े ही जंगल में गौकशी करने के प्रयासों में जुटे हुए थे, पुलिस की सक्रियता के कारण गौकशी की घटना को होने से बचाया गया है। आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। शातिर गौकशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ललित कुमार, संदीप कुमार, छविकान्त सिंह, अभिषेक चौधरी, आशीष चौधरी, शुभम सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, मनोज कुमार, राजीव गिरी, संजय कुमार, नीरज त्यागी, सुनील कुमार और कांस्टेबल गौरव पुनिया शामिल रहे।