undefined

MUZAFFARNAGAR---मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

चोरी के मामलों में चल रहा था फरार, शाहपुर पुलिस की गोली से हुआ घायल

MUZAFFARNAGAR---मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस से देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे दबोचकर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने बदमाश से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की है।

थाना शाहपुर प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पुलिस और एसओजी-2 ने चेकिंग अभियान चलाया। देर रात चेकिंग के दौरान स्वाति अस्पताल बरवाला रोड पर बाइक पर सवार होकर एक संदिग्ध व्यक्ति आता नजर आया। पुलिस ने जिसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश ने बाइक छोड़कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली पर में लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि दबोचे गए बदमाश की पहचान नसरुदीन पुत्र नन्हे खान निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली के रूप में हुई। बदमाश से तमंचा और बाइक बरामद की गई। बताया कि अभियुक्त मुजफ्फरनगर के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित एवं 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है। उसे पर जनपद सहित विभिन्न थानो में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Next Story