undefined

NATIONAL SPORTS DAY---हाॅकी में स्टेडियम-ए के आगे पस्त हुई डीएवी की टीम

मुजफ्फरनगर स्पोट्र्स स्टेडियम में खेल दिवस के उपलक्ष में चल रहे खेल सप्ताह का हुआ समापन, स्टेडियम ए के खिलाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने सौंपी ट्राफी

NATIONAL SPORTS DAY---हाॅकी में स्टेडियम-ए के आगे पस्त हुई डीएवी की टीम
X

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में स्टेडियम में मनाये जा रहे खेल सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए खिताबी मुकाबले में डीएवी काॅलेज की टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी स्टेडियम-ए टीम के समक्ष पस्त नजर आई। स्टेडियम-ए टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला 2-0 के अंतर से जीत लिया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।


क्रीडाधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि खेल निदेशालय, लखनऊ एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हाॅकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में 21 से 29 अगस्त तक खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय चैधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम पर कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला हाॅकी संघ के जिला सचिव अजय जैमनी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। हाॅकी का प्रथम मैच इण्डियन मुस्लिम पब्लिक स्कूल बनाम डीएवी कालेज के मध्य हुआ, जिसमें डीएवी टीम 2-3 से विजेता रही। द्वितीय मैच ब्लू स्टार हाॅकी क्लब चरथावल बनाम स्टेडियम बी के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम बी की टीम 1-2 से विजेता रही। तृतीय मैच आरडी अकेडमी बनाम लाला जगदीश प्रसाद स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें लाला जगदीश प्रसाद की टीम 1-2 से विजेता रही। चतुर्थ मैच स्टेडियम ए बनाम हंस वहिनी विद्या मन्दिर के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ए की टीम 2-3 से विजेता रही। सेमी फाइनल का प्रथम मैच स्टेडियम बी. बनाम डीएवी स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें डीएवी की टीम 1-2 से विजेता रही। सेमी फाइनल का द्वितीय मैच लाला जगदीश प्रसाद बनाम स्टेडियम ए के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ए टीम 2-3 से विजेता रही।


क्रीडाधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि फाइनल मैच मंगलवार को प्रातः 9.00 बजे स्टेडियम ए बनाम डीएवी काॅलेज टीमों के मध्य आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच शुरू कराया। इसमें स्टेडियम ए ने सराहनीय खेल दिखाकर ट्राफी पाकर जिले में अव्वल रहकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान अजय जैमिनी, हाॅकी कोच उपेन्द्र चैहान, यशपाल, रोशनलाल, विनय कुमार, रमेशचन्द्र, चन्द्रमनी, परमजीत, मौ. तालिब, प्रदीप कुमार, किरन गौतम, रेनू रानी, राजेश कुमार, तिलकराम, भावना मलिक उपस्थित रहे।

Next Story