MUZAFFARNAGAR-खतौली गंग नहर में डूबे युवक का शव मिला
तीन दिन पहले गांव घटायन निवासी बैंक कर्मी रजत शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ गंग नहर पर नहाने के लिए गया था।
X
Dilsad Malik23 April 2024 3:18 PM IST
मुजफ्फरनगर। तीन दिन पहले गांव घटायन निवासी बैंक कर्मी रजत शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ गंग नहर पर नहाने के लिए गया था। गंग नहर घाट पर नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिस कारण वह डूब गया।
उसके दोस्तों ने रजत शर्मा के डूबने की सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश कराई थी, लेकिन वह नहीं मिला था । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से पीएसी के गोताखोर बुलाए जाने का आग्रह किया था। पीएसी के गोताखोरों ने दिनभर तलाश कर रजत शर्मा के शव को गंगनहर से सठेडी के पुल के निकट से ढूंढ निकाला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
Next Story