undefined

राजबीर टीटू पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

स्कूल विवाद में की गई मारपीट, शिक्षिका ने लगाया छेड़खानी करने का आरोप

राजबीर टीटू पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
X

मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के चर्चित नेता रहे राजबीर सिंह टीटू वर्मा पर सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सांसद हरेन्द्र मलिक ने अस्पताल पहंुचकर राजबीर का हालचाल जाना और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से की है।

खतौली में स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को हुए झगड़े के बाद कोतवाली तक पहुंच गया। स्कूल प्रबंधक राजबीर सिंह टीटू पर स्कूल में ही उनके कार्यालय में घुसकर हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उधर, अनुसूचित जाति की एक शिक्षिका ने कोतवाली पहुंचकर प्रबंधक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। प्रबंधक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांसद हरेंद्र मलिक ने अस्पताल पहुंचकर प्रकरण की जानकारी ली। बताया गया कि लाल दयाल पब्लिक स्कूल की फीस को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। बोर्ड का परीक्षा परिणाम खराब रहने पर प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्या को नोटिस भी जारी किया था।

अब इस मामले में सोमवार को नया मोड आया है। कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर प्रबंधक राजबीर टीटू पर हमला कर दिया, कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई। कुछ शिक्षक और आसपास के लोग प्रबंधक को पहले खतौली सीएचसी और इसके बाद जिला अस्पताल लेकर आए। सांसद हरेंद्र मलिक भी जानकारी लेने पहुंचे। उधर, एक शिक्षिका इस बीच खतौली कोतवाली पहुंची और प्रबंधक पर आरोप लगाया कि अपने कक्ष में बुलाकर छेड़खानी की गई है। स्कूल की समन्वयक बनाने का झांसा देकर उसके साथ गलत हरकत की गई। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।

Next Story