MUZAFFARNAGAR-भगवान परशुराम के नाम चौराहा बनाने की मांग
ब्राह्मण समाज के लोगों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से आवास पर जाकर की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने शहर में बिना भेदभाव के हो रहे विकास कार्यों को लेकर बधाई दी और शहर के किसी एक चैराहे का नामकरण भगवान परशुराम के नाम करने की मांग करते हुए उनको पत्र सौंपा।
प्रमुख समाजसेवी पंडित उमादत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बाह्मण समाज के प्रमुख लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप से उनके नई मंडी पटेलनगर स्थित आवास पर मिलकर शहर में किसी चैराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी के नाम पर करने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित प्रदीप शर्मा, प्रमुख समाजसेवी पंडित उमादत्त शर्मा, बाह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष अक्षय शमार्, देवेश शर्मा, राजेश पराशर, राजीव शर्मा सभासद, अमित शर्मा सभासद, विनोद वत्स, विपुल त्यागी, अमित शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।