undefined

NIKAY CHUNAV---MUZAFFARNAGAR-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा रद्द

खराब मौसम के कारण टली नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पक्ष में डिप्टी सीएम बृजेश पाटक की जनसभा। कार्यक्रम रद्द होने के बाद दोनों मंत्रियों संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने बनाई नई रणनीति।

NIKAY CHUNAV---MUZAFFARNAGAR-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा रद्द
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में है। ऐसे में सभी ने अपनी अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहंुचाने का बंदोबस्त किया है। इसके लिए भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आगमन की तैयारी की गयी थी, लेकिन मौसम इसमें बाधा बनकर रह गया और आज दोनों मंत्रियों ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद डिप्टी सीएम का दौरान रद्द करने पर सहमति बनाई है। इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनाव प्रचार के लिए नई रणनीति भी तय कर दी है।

बता दें कि सपा, रालोद और आसपा गठबंधन से सपा प्रत्याशी के रूप में लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। लवली की सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप के साथ मानी जा रही है। ऐसे में भाजपा नेताओं ने ब्राह्मण मतों में संेध लगाने के लिए समाज के प्रमुख नेता और प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दो मई को यहां कार्यक्रम तय किया था। उनके द्वारा टाउनहाल मैदान में मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में जनसभा प्रस्तावित होने के कारण संगठन और प्रत्याशी के समर्थक तैयारी कर रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया है।

इसके लिए भाजपा के निकााय चुनाव जिला संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल ने बताया कि बृजेश पाठक के आने का कार्यक्रम था, मौसम खराब होने के कारण उनका यहां पर जनसभा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के चुनाव कार्यालय महावीर चैक पर पहुंचकर इस सम्बंध में प्रत्याशी पति गौरव स्वरूप और संगठन के लोगों के साथ बातचीत की तथा मंगलवार को भी बारिश की संभावना को देखते हुए निर्णय लिया गया कि बृजेश पाठक का कार्यक्रम न कराया जाये।

उन्होंने बताया कि इसके लिए हाईकमान से भी ऐसे ही संकेत मिले हैं कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्यक्रम न कराया जायेगा। आपसी सहमति बनने के बाद इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि अब पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए मंत्रियों ने संगठन के साथ विचार विमर्श कर नई रणनीति बनाई है। वहीं डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द होने की खबर मिलने पर टाउनहाल में चल रही जनसभा के टैंट आदि लगाने की तैयारियों को भी रोक दिया गया और टैंट लगाने वाले कर्मचारी सारा सामान समेटकर निकल गये। बता दें कि 24 अपै्रल को निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर और शामली जनपदों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने आये थे। उनका मुजफ्फरनगर आने का भी कार्यक्रम था, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी जनसभा को भी इसी प्रकार आम सहमति बनने के कारण रोक दिया गया था। अब डिप्टी सीएम का भी दौरा रद्द हो जाने से यह चुनाव प्रचार पूरी तरह से लोकल नेताओं पर ही टिक गया है।

Next Story