undefined

विकसित भारत संकल्प-पात्रों को मंत्री कपिल देव ने बांटा लाभ

नावला और दूधाहेडी गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताई भाजपा सरकारों की उपलब्धियां

विकसित भारत संकल्प-पात्रों को मंत्री कपिल देव ने बांटा लाभ
X

मुजफ्फरनगर। देश के लोगों को योजनाओं के लाभों से जोड़ने और विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति में प्रत्येक देशवासी के योगदान के लिए प्रेरणा जागृत करने के उद्देश्य से मोदी की गारंटी लेकर गांव गांव और शहरों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा पात्रों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का एक माध्यम बनकर सामने आई है। आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने इस यात्रा के सहारे लोगों को भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

आज मुजफ्फरनगर के नावला ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने करते हुए ग्रामवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ किसान नेता राजू अहलावत, ग्राम प्रधान अनुज त्यागी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, यश गोयल पूर्व युवा मोर्चा मंसूरपुर मंडल व ग्रामवासी मौजूद रहे।


दूसरी ओर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड खतौली के ग्राम दूधाहेडी में विभागीय स्टाॅल लगाया गया व प्रदेश सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग व आंगनवाडी विभाग कृषि विभाग के स्टाॅल लगाये गये। इसी क्रम में जिला पूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला योजना के तहत दो लाभार्थियों को घरेलू गैस के कनैक्शन का वितरण किया गया व कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान योजना के बारे में बताया गया व प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही भारत को विकसित करने हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, ब्लाक प्रमुख गौतम सिंह, ग्राम प्रधान अशोक व नोडल अधिकारी के रूप में डा. चमन लाल सहायक आयुक्त ;खाद्यद्ध उपस्थित रहे।

Next Story