undefined

MUZAFFARNAGAR-देवी अहिल्याबाई की 299वीं जयंती धूमधाम से मनाई

मंत्री कपिल देव और मंत्री अनिल कुमार के साथ ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, हरेन्द्र मलिक और कादिर राणा भी रहे शामिल

MUZAFFARNAGAR-देवी अहिल्याबाई की 299वीं जयंती धूमधाम से मनाई
X

मुजफ्फरनगर। अपने शासन और धर्म व समाज की रक्षा के लिए किये गये कार्यों के चलते समाज में लोकमाता का दर्जा पाने वाले देवी अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान योगी सरकार के दो मंत्रियों और चार पूर्व सांसदों के साथ ही पालिका चेयरपर्सन, सपा, भाजपा और रालोद के नेताओं तथा धनगर और पाल समाज के सैंकड़ों लोगों ने अहिल्याबाई होल्कर चौराहे पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इससे पूर्व सवेरे यहां पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। मंत्री कपिल देव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी को देवी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श अपनाकर देश और धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने को आगे आना चाहिए।


शहर के देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक पर अनन्य शिवभक्त, त्याग, धर्म और समर्पण की प्रतिमूर्ति मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सवेरे यहां पर अखिल भारतीय पाल महासभा के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया। इसमें जिले के राजनेताओं और समाजसेवियों के साथ ही पाल और धनगर समाज के सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।


इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राजयमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि महापुरूषों का जन्म नहीं होता, उनका अवतरण होता है। ऐसे में हम आज यहां देवी अहिल्याबाई होल्कर का अवतरण दिवस मना रहे हैं। वो लोकमाता के रूप में प्रसि( रही हैं। धर्म और समाज की रक्षा के लिए उन्होंने अपनावन समर्पित किया है। आक्रामणकारियों ने जब काशी के शिव मंदिर को नष्ट किया तो उसकार्णो(ार देवी अहिल्याबाई ने ही किया है।


समाज के लिए उन्होंने कुएं और पोखर-तालाब खुदवाकर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक परम्परा को शुरू कराया। वो एक ईमानदार शासक और निष्ठावान प्रशासक रही हैं। इसके अलावा राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व सांसद कादिर राणा, नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने भी यहां पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


अतिथियों और समाज के लोगों का अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविन्द धनगर ने स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, देशबंधु तोमर, रोहताश पाल, हरेंद्र पाल, तरुण पाल, मनोज पाल, जिलाध्यक्ष रालोद संदीप मलिक, सभासद अमित कुमार, हनी पाल, तरुण पाल, रविन्द्र पाल, कपिल पाल, मनोज पाल, रमन सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Story