SAWACHTA ABHIYAN--डीएम-एडीएम ने रुड़की रोड पर हाथों से उठाया कूड़ा
जिले में 22 जनवरी तक तीर्थ क्षेत्रों और मंदिरों पर चलाया जायेगा विशेष स्वच्छता अभियानः अरविंद मल्लप्पा, समस्त विकास खंड एवं नगर निकायों में स्वच्छता का संदेश देते हुए प्लास्टिक और पाॅलीथिन मुक्ति को अफसर करेंगे जागरुक।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार की सुबह नगर के रुड़की रोड पर झाड़ू लगाई और अपने हाथों से कूड़ा उठाकर जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशनुसार पूरे प्रदेश में 14 से 22 जनवरी तक संपूर्ण स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त विकास खंड एवं नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए प्लास्टिक एवं पाॅलिथीन का उपयोग न किए जाने के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा एवं उन्हें प्लास्टिक एवं पाॅलीथिन से होने वाले प्रदूषण के संबंध में जागरूक कर इसके उपयोग को कम से काम किया जाने का प्रयास किया जाएगा। रुड़की रोड पर स्वच्छता अभियान के दौरान सभासदपति प्रमोद कुमार, सभासद सुनीता, पूर्व सभासद सलेकचंद, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अतुल कुमार सहित संबंधित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीपीआरओ ने 110 गांवों में टीम भेज मंदिरों पर कराई साफ-सफाई
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्री राम की दूसरी बार होने जा रही वापसी को लेकर देशभर में आस्था, श्र(ा, भक्ति और उल्लास व उत्साह का वातावरण बना हुआ है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के परिप्रेक्ष्य में आज से शुरू हुए साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले के मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों पर विशेष सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
रविवार को जिले के गांव गांव में जिला पंचायत राज विभाग के अन्तर्गत सफाई कर्मचारियों की टीमों को भेजकर स्वच्छता अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया गया। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आज जनपद के सभी नौ विकास खंड क्षेत्रों में गांवों के सभी देव स्थलों, मंदिरो व सार्वजनिक स्थलों तथा चैक चैराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीपीआरओ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत पूरे प्रदेश के अंदर यह अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में भी आज इसका शुभारंभ हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर यह अभियान सम्पन्न होगा। डीपीआरो अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि रोस्टर के अनुसार सभी ग्राम पंचायत में 22 जनवरी तक यह स्वच्छता अभियान चलेगा। जन प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आज पहले दिन करीब 110 गांव में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाईकर्मियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम मे पूरा सहयोग किया।