MUZAFFARNAGAR-डीएम ने स्वास्थ्य सेवा से कंट्रोल रूम तक परखा
अस्पताल पहुंचकर किया इमरजेंसी, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य वार्डों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान पर अटैक के बाद सवेरे से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर नजर आया। मॉक ड्रिल की तैयारी ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हो चुकी थी, इसी बीच डीएम उमेश मिश्रा भी पूरे अमले के साथ फील्ड में उतरे नजर आये। उन्होंने अस्पताल से कंट्रोल रूम तक सभी जगह निरीक्षण करते हुए प्रशासन की तैयारियों को भी परखने का काम किया।
डीएम उमेश मिश्रा बुधवार को दोपहर के समय जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण करते हुए इमरजेंसी वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों, अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, विद्युत सप्लाई, दवा भण्डार सहित अन्य सेवाओं और व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में बनाये गये आपातकालीन वार्ड की भी व्यवस्था को देखा और सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों के अवकाश निरस्त करने और सभी को ड्यूटी के लिए तैयार करने पर भी जोर दिया।
108 और 102 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति की भी जानकारी ली और अलर्ट रखने के लिए कहा गया। अस्पताल में दवाईयों की उपलब्ध की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने सभी जरूरी दवाइयों को स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। सीएमएस ने बताया कि आपातकाल के लिए अस्पताल में सभी तैयारी हैं, एक अलग वार्ड भी बनाया गया है। इसके बाद डीएम कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां पर भी तैयारियों को परखते हुए कर्मचारियों को सक्रिय रहने और आपातकाल की स्थिति में आने वाली प्रत्येक सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, सीएमएस राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।