रात को सड़कों पर उतरे डीएम-एसएसपी, कांवड़ियों से पूछा हालचाल
मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र फोर्स और अफसरों के साथ किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। आगामी मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद में कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च शिव चौक, शामली स्टैंड, काली नदी पुल सहित विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया गया। इस दौरान डीएम ने गंगाजल लेकर नगर में पहुंचे शिव भक्त कांवड़ियों से भी मुलाकात करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा और व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने, लगातार पेट्रोलिंग करने, ड्रोन से निगरानी रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ यात्रा की तैयारियों, चेतावनी/सांकेतिक बोर्डों की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की संख्या एवं दिशा, लाइट, पेयजल, शौचालय, शिविर स्थल एवं बेरिकेडिंग की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
संबंधित अधिकारियों को समयब( ढंग से समस्त तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मार्ग में चल रहे कांवड़ यात्रियों से संवाद कर उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। फ्लैग मार्च में अपर जिलाधिकारी ;प्रशासनद्ध संजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, नगर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनिल राणा, थाना प्रभारी उमेश रोरिया सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।