undefined

शर्मनाक-पैसे न मिलने पर मासूम बच्ची को डाक्टरों ने फटे पेट किया बाहर,‌ मौत

गरीबी से बड़ा कोई अभिशाप नहीं। प्रयागराज में एक अरबपति के अस्पताल में 3 बरस की ख़ुशी मिश्रा का ऑपरेशन हुआ। समय पर पूरा पैसा जमा न हो सका, तो फटे पेट के साथ गरीब की बेटी को अस्पताल से निकल दिया। टांका तक नहीं लगाया। बिटिया की मौत हो गयी। ये अकेले ख़ुशी की नहीं, इंसानियत की मौत है।

शर्मनाक-पैसे न मिलने पर मासूम बच्ची को डाक्टरों ने फटे पेट किया बाहर,‌ मौत
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान तथा स्वावलंबन के प्रति सामाजिक जागरूकता लाने केे लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जाा रहा लेकिन इसी बीच महिलाओं और बालिकाओं केे प्रति सामाजिक स्तर पर अमानवीय कृत्य और असंवेदनशील व्यवहार के मामले भी उतने ही ज्यादा सामनेे आ रहें हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक मामला सामने आया है जहां रुपये ना मिलने पर एक हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने तीन साल की बच्ची का ऑपरेशन बीच में ही छोड़ दिया। इतना ही नहीं, बच्ची को ऑपरेशन थियेटर से निकाल परिजनों के साथ बाहर भेज दिया। परिजन बच्ची को दूसरे अस्पतालों में लेकर गए, सभी हॉस्पिटलों ने बच्ची की हालत गंभीर बताते हुए उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। पूरा मामला सामने आने पर सीएमओ ने टीम बनाकर जांच बैठा दी है। अब अफसर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

मामला प्रयागराज के धूमनगंज के रावतपुर स्थित एक अस्पताल से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार करेली क्षेत्र निवासी ब्रह्मदीन मिश्रा की तीन वर्षीय बच्ची को पेट संबंधी समस्या थी। जिसको लेकर उन्होंने एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची के पेट का ऑपरेशन करने की बात कही। परिजनों के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। तभी बताया गया बच्ची के ऑपरेशन में पांच लाख रुपये का खर्चा आएगा। परिजनों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई।


आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्ची के ऑपरेशन के बाद बिना टांके लगाए पट्‌टी बांधकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन बच्ची को अन्य कई अस्पतालों में लेकर पहुंचे। जहां सभी ने बच्ची की हालत गंभीर जताते हुए उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि उपचार ना मिलने पर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत पर मामला उठा तो अधिकारियों तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में प्रयागराज डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने घटनाक्रम के लिए एक जांच टीम बना दी है। एडीएम सिटी और प्रयागराज सीएमओ की संयुक्त टीम पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे। बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story