डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, बनेगी बड़ी पार्किंग
स्टेशन के बाहर बड़ी पार्किंग निर्माण शुरू कराने के निर्देश, दुकानों को हटवाने पर की गई चर्चा
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून रेल खंड के डीआरएम गुरूवार को दोपहर के समय अपने विशेष निरीक्षण यान से मुजफ्फरनगर पहुंचे और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए सफाई एवं दूसरे व्यवस्थाओं को भी परखा। उनके साथ पूरी टीम मौजूद रही। उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में स्थित पालिका की दुकानों को हटवाये जाने और वहां पर बड़ी पार्किंग निर्माण को लेकर भी चर्चा करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। इसके बाद वो टपरी के लिए रवाना हो गये।
डीआरएम सुखविंदर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ विशेष निरीक्षण यान से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उनके साथ वेलफेयर आॅफीसर अजिन्दर कुमार और वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार के अलावा अन्य तकनीकी खंड के अधिकारी भी मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार और निर्माण कार्यों में लगे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्टेशन परिसर में भ्रमण करन व्यवस्थाओं को परखने के बाद डीआरएम सुखविंदर सिंह ने स्टेशन के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गेट के पास बनी पालिका की दुकानों को हटवाये जाने के कार्य की प्रगति भी जानी। दुकानों को जल्द हटवाकर वहां पर बड़ी पार्किंग बनाने की योजना है।
स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना के अन्तर्गत देशभर में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी योजना में यहां रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया गया है। इसमें अभी कुछ और कार्य तथा सौन्दर्यकरण प्रस्तावित है। उसी को लेकर डीआरएम ने आज निरीक्षण किया। यहां से पहले मोदीनगर स्टेशन का निरीक्षण हुआ है। डीआरएम ने निर्माण इकाई के अधिकारियों को जल्द और समय से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद डीआरएम अपने विशेष निरीक्षण यान से टपरी और देहरादून के निरीक्षण के लिए रवाना हो गये।