कांवड़ शिविर में चोरी करते नशेडी की पिटाई, वीडियो वायरल
21 जून को नावला में घटित हुई थी घटना, पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान मंसूरपुर क्षेत्र के एक सेवा शिविर में कांवड़ियों का सामान चोरी करने के दौरान पकड़े गये एक नशेडी युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम नावला से एक मार्मिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मंसूरपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल मामले की जांच शुरू की। मंसूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री के अनुसार, जांच में सामने आया कि पीड़ित युवक नशे की लत का शिकार है और 21 जुलाई 2025 को ग्राम नावला स्थित कांवड़ शिविर में मोबाइल चोरी का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था। शिविर में मौजूद लोगों ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
एसएचओ ने बताया कि युवक के परिजनों ने इस मामले में कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया है। हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से मंसूरपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपित व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी घटना में कानून को अपने हाथ में न लें और ऐसे मामलों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।