undefined

राजवाहे की पटरी टूटने से दो गांवों का रास्ता कटा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

गांव बडसू और मुजाहिदपुर के बीच राजवाहा टूट गया। इससे राजवाहा की पटरी बैठ जाने से सड़क भी ध्वस्त हो गई और पानी खेतों की और बह गया।

राजवाहे की पटरी टूटने से दो गांवों का रास्ता कटा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
X

मुजफ्फरनगर। दो गांवों को जोड़ने वाली राजवाहा की पटरी पानी के तेज बहाव के कारण बैठ गई और पूरा मार्ग ध्वस्त हो गया। यह पटरी टूट जाने से दो गांवों का सम्पर्क आपस में खत्म हो गया। सड़क मार्ग बाधित हो जाने के कारण ग्रामीणों को एक दूसरे के गांवों में आने जाने को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही राजवाहा का पानी भी किसानों के खेतों में भर जाने से फसल बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है। कई दिनों से समस्या बनने के कारण ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रशासन से मांग की कि टूटी राजवाहे की पटरी का निर्माण कराया जाये।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना रतनपुरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बडसू और मुजाहिदपुर के बीच राजवाहा टूट गया। इससे राजवाहा की पटरी बैठ जाने से सड़क भी ध्वस्त हो गई और पानी खेतों की और बह गया। इससे खेतों में भी काफी पानी खड़ा गया, वहीं रास्ता टूट जाने से आवाजाही भी बंद हो गई और दोनों गांवों के बीच का सम्पर्क भी टूट जाने से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ही गांव के लोग राजवाहा की पटरी टूटने के कारण कई किलोमीटर का लम्बा चक्कर काटकर आवाजाही करने को विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों और किसानों के साथ ही स्कूल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले दोनों गांवों के बच्चों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Next Story