किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक पर धारदार हथियार से हमला
युवकों ने साथियों को बुलाकर रिक्शा चालक व उसके भाई से की मारपीट

मुजफ्फरनगर। शहर में एक ई रिक्शा चालक से किराया तय करते हुए सफर करने वाले युवकों ने अपने स्थान पर पहुंचने के बाद किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक और उसके भाई की पिटाई कर दी। युवकों ने अपने साथियों को भी फोन कर बुला लिया इसमें एक दबंग युवक ने रिक्शा चालक पर धारदार हथियार से हमला कर उसको घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मारपीट करने के बाद युवक मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है।
शहर के अलमासपुर चौराहे से एक ई रिक्शा चालक दो युवकों को लेकर कूकड़ा रोड की ओर चला था। इसी बीच जब युवकों का स्थान आया तो वो उतरने लगे। रिक्शा चालक ने उनसे पैसे मांगे तो वो अभद्रता पर उतर आये और रिक्शा चालक तथा उसके भाई के साथ वहीं पर मारपीट शुरू कर दी। बताया कि हमलावर युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर हमला किया। एक युवक ने धारदार हथियार से ई रिक्शा चालक पर हमला किया, जो उसके पांव में लगा और वो लहूलुहान हो गया। बाद में हमलावर युवक मौके से भाग गये। ई रिक्शा चालक ने बताया कि युवकों से उसने उतरने के बाद किराये के 20 रुपये मांगे तो वो गाली गलौच करने लगे। कहा कि युवकों ने उसकी ई रिक्शा की चाबी निकालने का भी प्रयास किया और फिर चार पांच युवक आये तथा मारपीट करने लगे। ई रिक्शा चालक को नीचे गिराकर पीटा तथा घायल कर दिया। बताया गया कि धारदार हथियार चलाने वाले युवक दबंग किस्म का है और आये दिन वो इस क्षेत्र में मारपीट करता रहता है। नई मंडी पुलिस से जानकारी की गई तो पुलिस ने मारपीट की जानकारी होने से इंकार किया है।