बुढ़ाना में अलसुबह सड़क हादसा, दो ट्रक चालकों की मौत
बायवाला पुलिस चैकी के पास कोहरे के कारण आमने-सामने तेजी से टकराये दोनों ट्रक, मौके पर ही चालकों ने तोड़ा दम, पुलिस ने बामुश्किल ट्रक से निकाले शव, परिजनों में मचा कोहराम, एक चालक मुजफ्फरनगर तो दूसरा राजस्थान का निवासी
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला बना हुआ है। गुरूवार को अलसुबह ही बुढ़ाना थाना क्षेत्र में हुए भयंकर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारण दो परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया था, जिसमें पुलिस कर्मियों ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को घंटों बाद सुचारू कराया। मृतकों में दोनों चालक हैं, जो हादसे के बाद वाहन में भी फंसकर रह गये थे। सीओ ने मौके पर जाकर शवों को ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से बाहर निकलवाया।
बुढ़ाना में बागपत रोड पर गुरूवार को सवेरे कोहरे के कारण भयंकर हादसा हो गया। यहां पर दो ट्रक आमने सामने तेज गति से टकरा गये। इस दौरान दोनों ही ट्रक के चालकों की मौत हो गई और सहयोगी कर्मचारी घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ट्रकों से घायलों को निकाला। इनमें ट्रक चालकों का शव बुरी तरह फंसने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बताया कि बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात में यह घटना घटित हुई। ट्रकों को हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। घटना के बाद सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह मौके पर पहुंच गये थे। सीओ ने घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सवेरे करीब तीन बजे बुढ़ाना बागपत मार्ग पर बायवाला पुलिस चैकी के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि मृतकों में एक ट्रक चालक भूरा जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निरमानी का निवासी था जबकि दूसरा मृतक ट्रक चालक लक्ष्मीकांत गांव ओझू जिला झुंझनू राजस्थान का रहने वाला था। दोनों मृतकों का मौके पर पंचनामा भरवाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया गया। इसके साथ ही उनके परिजनों को भी पुलिस ने हादसे के सम्बंध में सूचित कर दिया था। हादसे में मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सहयोगी कर्मियों को अस्पताल में उपचार दिलाया गया। बताया कि हादसे के बाद मौके पर ट्रकों को हटाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।
कमरे में जल रहा था हीटर, सोते हुए छात्र की मौत
शामली। जनपद में एक गांव में बीती रात सर्दी से बचने के लिए एक परिवार के द्वारा किया गया रूम हीटर का प्रयोग जानलेवा साबित हुआ है। कमरे में दरवाजा बंद कर रूम हीटर जलाया गया था। इसके ताप से कमरे में आॅक्सीजन की कमी होने के कारण छात्र की मौत हो गई, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में एक परिवार को सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का प्रयोग किया गया था। बताया कि छात्र राजन कमरे में हीटर चलाकर सो रहा था। पूरी रात हीटर चलता रहा। कमरे में कोई वेंटीलेशन नहीं होने के कारण हीटर के ताप के कारण कमरे का माहौल ज्यादा गरम हो गया और आॅक्सीजन का स्तर न्यूनतम हो जाने के कारण छात्र राजन की सोते हुए ही मौत हो गई। राजन सवेरे सोकर नहीं उठा तो परिजनों ने उसके कमरे की सुध ली। राजन की मौत होने पर पूरे परिवार में मातम छा गया।
हाईवे से सरकारी स्कूल पर पलटा कंटेनर पलटा, स्कूल का कमरा ध्वस्त
मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल के पास स्थित सरकारी विद्यालय पर सवेरे कंटेनर ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक का कंटेनर सड़क के नीचे पलट गया और स्कूल की बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया।
तितावी पुलिस ने बताया कि पानीपत खटीमा राजमार्ग पर काजीखेड़ा जागाहेड़ी स्थित टोल के निकट उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के पास सवेरे कंटेनर पलट जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया। यह कंटेनर स्कूल की बिल्डिंग को ध्वस्त करते हुए दूर तक गिरा। बता दें कि शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टी चल रही है यदि विद्यालय खुला होता तो इस कंटेनर के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस कर्मी सूचना पर मौके पर पहुुंचे। बाद में टोल कर्मियों की मदद से क्रेन मंगाकर कंटेनर को विद्यालय परिसर से सड़क पर उठाया गया।