undefined

LOKSABHA ELECTION-मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीटों पर बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाले वोट

पोस्टल बैलेट के साथ मत पेटी लेकर घर-घर पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, दिव्यांगों की चारपाई पर लगा वोटिंग कम्पार्टमेंट, घर पर वोट डालकर उत्साहित नजर आये 85 पार के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, रविवार व सोमवार को डाल सकेंगे वोट

LOKSABHA ELECTION-मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीटों पर बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाले वोट
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान शुरू हो गया है। हालांकि बूथों पर 19 अपै्रल को वोटिंग होनी है, लेकिन शनिवार को जिले की सभी छह सीटों पर एसडीएम के साथ लगाई गई 13 टीमों ने 85 पार आयु वाले बुजुर्ग और चलने-फिरने में अक्षम दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर तक पहुंचकर पोस्टल बैलेट पर मतदान कराया। बैलेट पेपर, मत पेटिका और वोटिंग कम्पार्टमेंट के साथ पूरे लश्कर को लेकर घरों पर पहुंची मतदान टीमों का लोगों ने स्वागत किया और बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर पर ही मुजफ्फरनगर और बिजनौर लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए अपना वोट डालकर काफी उत्साहित नजर आये। दिव्यांगों ने कहा कि आयोग ने यह सुविधा देकर उनको भी राष्ट्रीय उत्सव में मताधिकार का प्रयोग करने का बड़ा अवसर प्रदान किया। यह मतदान सोमवार तक किया जा सकेगा।


बता दें कि लोकसभा चुनाव के तहत जनपद मुजफ्फरनगर में पहले चरण में चुनाव होना है। जनपद की छह विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय सीटों में विभाजित हैं। वेस्ट यूपी की पहले चरण की आठ सीटों के साथ ही यहां पर 19 अपै्रल को मतदान कराया जायेगा। इससे पूर्व 85 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग वोटरों को आयोग के निर्देशन में घर से ही वोट डालने की बड़ी सुविधा प्रदान की गयी है। इसका आज शुभारंभ हुआ। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जिले की छह सीटों पर घर घर जाकर 85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया गया।


एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए एसडीएम की अगुवाई में 13 टीमों को लगाया गया है। विधानसभा बुढाना के लिए 4 टीम, चरथावल 2 टीम, मुजफ्फरनगर 02 टीम, खतौली 01 टीम, पुरकाजी 02 टीम और विधानसभा मीरापुर के लिए 02 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने शनिवार को सवेरे से ही काम शुरू कर दिया। 07 अप्रैल को भी पोस्टल बैलेट से घर घर जाकर मतदान कराया जायेगा। निष्पक्ष मतदान कराने की व्यवस्था के साथ टीमों एंव प्रत्याशियों को रूट चार्ट एवं वोटर लिस्ट उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि यदि 6 व 7 अपै्रल को भी बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता वोटिंग से वंचित रह जाता है तो रिजर्व डे 8 अपै्रल को भी टीम घर जाकर मतदान करायेगी।

मतदान टीम को देख बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हुए उत्साहित

वोट डलवाने के लिए घर पहुंची मतदान टीम को देखकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता काफी उत्साहित नजर आये। दिव्यांगों की चारपाई को ही पोलिंग बूथ बनाया गया। वहां पर वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाकर गोपनीय मतदान कराया गया। साथ ही मत पेटी भी उनकी चारपाई के पास ही रखी गई। मतदान की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई। लोगों ने अपने घर पर बैलेट पेपर के माध्यम से उचित सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के तहत मतदान किया।

दिव्यांग युवक आशीष जैन ने बताया कि उनको मायापैथी नामक बीमारी है, जिससे चल फिर नहीं सकते हैं। घर पर वोट डालने की सुविधा मिलने से अच्छा लगा है, मैं निर्वाचन आयोग की व्यवस्था के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाया। उन्होंने कहा कि आयोग को मतदाताओं की सुविधा के लिए इसी तरह के प्रयोग और व्यवस्था आगे भी करनी चाहिए। दो साल पहले विधानसभा चुनाव में भी आशीष ने इसी सुविधा के तहत अपने घर पर ही मतदान किया था। बुजुर्ग महिला दर्शन ने मीडिया को इस व्यवस्था पर खुशी जताते हुए कहा कि आज घर पर ही वोट डालकर अच्छा लगा। बुजुर्ग होने के कारण मैं बीमार रहती हूं और वोट डालने के लिए 19 अपै्रल को बूथ पर जा नहीं सकती। ऐसे में घर पर वोट डालने के विकल्प को चुनकर यहां वोट डाली।

8 अपै्रल को डलवाई जायेगी बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं की वोट

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिले में जो 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही वोट डलवाने की व्यवस्था की है। इसमें जनपद की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में निवास कर रहे ऐसे पात्र मतदाताओं को फार्म-12 घरों पर वितरित करते हुए टीमों से उनकी इच्छा प्राप्त की गई कि वो कहां पर वोट देना चाहते हैं।

इसमें छह विस क्षेत्रों में 85-प्लस वर्ग में 240 और 208 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर ही वोट डालने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुपालन में टीमों का गठन करते हुए आज से ऐसे मतदाताओं का वोट पोस्टल बैलेट पर उनके घर टीमों को भेजकर डलवाया जा रहा है। यह 7 और 8 अपै्रल को भी जारी रखा जायेगा। इसके लिए वोटिंग की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी इसकी सूचना दी गई है। साथ ही फोर्स को भी टीमों के साथ लगाया गया है।

Next Story