undefined

MUZAFFARNAGAR-डकैती की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़

पुलिस की गोली से घायल हुए तीन शातिर लुटेरों सहित पांच गिरफ्तार, सुबह नहर पटरी पर की दो लोगों से लूट, रात्रि में हुई गिरफ्तारी

MUZAFFARNAGAR-डकैती की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़
X

मुजफ्फरनगर। नहर की पटरी पर सुबह को लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों के साथ देर रात पुलिस का भी आमना सामना हो गया। दोनों तरफ से गोलियां चलीं और पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल कर दिया। इन तीनों घायल बदमाशों के साथ पुलिस ने इस मुठभेड़ में पांच शातिर लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। एसपी देहात आदित्य बंसल व बुढ़ाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से लूटे गये मोबाइल, धनराशि, अवैध असलाह और स्कूटी बरामद की है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं को खोलते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी करने पर एसएसपी ने भी पुलिस टीम की सराहना की है।


शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंसूरपुर रोड पर भट्टे के निकट पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 3 शातिर लुटेरे बदमाशों को उस समय मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में दबोच लिया, जबकि वो अपने अन्य साथी बदमाशों के साथ डकैती की योजना बना रहे थे। जबकि सोमवार को सवेरे ही इन बदमाशों ने बसी नहर की पटरी पर कई लोगों को आतंकित करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बसी नहर के पास लूट की वारदात होने के बाद बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया था। एसओजी को भी इन बदमाशों की तलाश के लिए लगा दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गत रात्रि में शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर चांदपुर भट्टे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 03 शातिर लुटेरे बदमाश घायल हो गये।

एसपी देहात ने बताया कि सोमवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा शाहपुर के बसी रजवाहे पर पंकज पुत्र अशोक निवासी बामनौली थाना दौघट, बागपत को गोली मारकर नकदी व मोबाईल लूट की वारदात की थी। इसके साथ ही अफसरान पुत्र शकील निवासी बसी कलां थाना शाहपुर से नकदी व मोबाईल लूटने की घटनाएं की थी। इसके अतिरिक्त इन बदमाशों द्वारा मंसूरपुर क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर घायल किया गया था।य इन घटनाओं के सम्बन्ध में थाना शाहपुर तथा थाना मंसूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा उच्चाधिकारियों द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित थाना व एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं। एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि गत रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर स्थित चांदपुर भट्टे के पास बने खण्डहर में मौजूद हैं तथा डकैती की योजना बना रहे हैं। इसी दौरान पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।


पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिसमें 03 बदमाश घायल हो गए तथा 02 बदमाशों को काम्बिंग के दौरान गिफ्तार किया गया। 01 शातिर बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों में यश राणा पुत्र सुधीर राणा निवासी गोकुलपुर थाना शाहपुर, सनी बंसल पुत्र कालू जोगी, गोलू उर्फ रितिक पुत्र सतीश निवासी काकड़ा थाना शाहपुर को घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि इसी दौरान कांबिंग में इनके साथी रितिक पुत्र पूरन और रक्षित पुत्र पूरन निवासीगण काकड़ा को गिरफ्तार किया गया, जबकि इनका साथी हर्ष पुत्र रामपाल निवासी काकड़ा फरार हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल फोन, लूटे गये 8800 रुपये, दो दरांती, पिस्टल, रिवाल्वर और तमंचों के साथ ही 21 कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है। एसपी देहात के अनुसार इस मुठभेड़ में शाहपुर थाना प्रभारी सहित दो इंस्पेक्टर, 5 दरोगा सहित 24 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस पकड़े गये बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

Next Story