undefined

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले शातिरों से मुठभेड़

जानसठ पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार, एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खातों से रुपये निकालने की तीन घटनाओं का पुलिस ने किया अनावरण

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले शातिरों से मुठभेड़
X

मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें से दो शातिर पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हुए है। इस गिरोह ने मीरापुर व जानसठ क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से धनराशि निकालने की तीन घटनाएं की थीं, जिनका पुलिस ने अनावरण करते हुए इन बदमाशों के पास से बाइक, दो तमंचे, एक चाकू व 61 एटीएम कार्ड और 19800 रुपये नगद बरामद किये हैं।

एसपी देहात आदित्य बंसल सीओ जानसठ राम आशीष यादव तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी जानसठ विनायक गोपाल भोंसले के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना जानसठ पुलिस द्वारा लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से उनके खाते से रुपये निकालने की 03 घटनाओं का अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में जानसठ- खतौली रोड पर बसायच तिराहे से 03 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि जानसठ में खतौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ अलसुबह मुठभेड़ हुई। जिसमें पुरकाजी के मोहल्ला नूरनगर निवासी नकुल व हरिद्वार जनपद के मंगलौर के गांव लहबोली निवासी अनुज पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल आरोपियों व उनके एक अन्य साथी सहारनपुर जनपद के देवबंद के महतौली निवासी अंकित को गिरफ्तार किया गया।

यह गिरोह भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि 04 मई को जानसठ पुलिस को अज्ञात शातिर के द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने की घटना के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों को लगाया गया था। देर रात्रि को थाना जानसठ पुलिस द्वारा जानसठ-खतौली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी की एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हंे टार्च की रोशनी डालकर रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को वापस मोडकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेरा बन्दी की गयी। अपने आप को घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश घायल हो गये तथा 01 बदमाश को पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका का एक संगठित गिरोह है जिसके माध्यम से सीधे-सादे लोगों को झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकालने की घटना की जाती है तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। उनके द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ तथा थाना क्षेत्र मीरापुर सहित अन्य कई स्थानों पर इस प्रकार की घटना की गयी है। मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार उप निरीक्षक मोहित कुमार, रामसमझ राणा, हैड कांस्टेबल जोगेन्द्र कुमार, अमित कुमार, शैलेन्द्र भाटी और सुशील भाटी थाना जानसठ शामिल रहे।

Next Story