undefined

MUZAFFARNAGAR-संकल्प पत्र के लिए जिले के उद्यमियों ने दिये अपने सुझाव

नमो एप कराया डाउनलोड, मिस्ड कर उद्यमियों और महिलाओं ने भेजे अपने महत्वपूर्ण सुझाव

MUZAFFARNAGAR-संकल्प पत्र के लिए जिले के उद्यमियों ने दिये अपने सुझाव
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के तहत सुझाव आपके संकल्प हमारा कार्यक्रम में भाजपा के लोगों ने महिलाओं और उद्यमियों के साथ बैठक कर उनको भाजपा सरकारों की नीतियों से अवगत कराया तथा देश और प्रदेश में औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ ही सरकारों की उपलब्धियों को भी उनके साथ साझा किया। इस दौरान उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से उनके विचारों को भी आमंत्रित किया गया।


भाजपा के सह मीडिया प्रभारी पवन अरोरा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के अन्तर्गत शीर्ष नेतृत्व तक जनता की भावना को पहुंचाने के लिए सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम की कड़ी में आज आईआईए ;इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशनद्ध के पदाधिकारियों व मुजफ्फरनगर फेडरेशन आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ उनके कार्यालयों पर अभियान के जिला संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल के साथ बैठक की गई। सभी व्यापारी नेताओं ने पूरे उत्साह के साथ सुझाव दिए तथा 9090902024 पर मिस काॅल भी की। अपना ज्ञापन दोनांे संगठनों नमो एप पर भी भेजी।


इस अवसर पर व्यापारी नेता व पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि जीएसटी वा अन्य विभागांे से संबंधित जो भी आपकी शिकायत है वह मैं पार्टी स्तर पर उठाऊंगा और अधिकारियों को उनके विभाग के लिए पूरा जिम्मेदार बनाने का व कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए दबाव बनाया जायेगा। कार्यक्रम के सहसंयोजक कांति राठी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश दूसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन जायेगा और उसमंे आप जैसे उद्योगपतियों का ही बड़ा योगदान रहने वाला है। उद्योगपतियों को आव्हान किया गया कि वें हर फैक्ट्री मालिक से नमो एप पर विकसित भारत के लिए अपने सुझाव भेजने के लिए कहें। न जाने कौन सा सुझाव करोड़ों उद्योगपतियों की जिंदगी बदलने वाला बन जाए। सुझाव इकट्ठा करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ भी बैठक की गई। महिलाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ मोदी जी को अपने सुझाव भेजे। समूह की बैठक में मुख्य रूप से सुशीला, वंदना और नेहा आदि एसएचजी की महिला सदस्यों ने भाग लिया। आईआईए के कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईए चेयरमैन पवन कुमार ने की और फेडरेशन के कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अंकित संगल द्वारा की गई। दोनो कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपुल भटनागर, अश्वनी खंडेलवाल, पंकज गुप्ता, सत्यप्रकाश रेशु अभिनव स्वरूप, नरेंद्र गोयल, पंकज जैन, अरविंद गुप्ता, राज शाह, शारिक सुलतान आदि उद्यमियों ने भाग लिया।

Next Story