undefined

MUZAFFARNAGAR---आबकारी विभाग ने शुरू किया सुबह-सुबह मिशन

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण-बिक्री की रोकथाम को चला छापामार अभियान

MUZAFFARNAGAR---आबकारी विभाग ने शुरू किया सुबह-सुबह मिशन
X

मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की मोर्निंग रेड की भांति ही अब आबकारी विभाग ने भी अवैध मदिरा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सुबह-सुबह मिशन शुरू किया है। इसके चले आबकारी विभाग की टीम ने आज सवेरे कई क्षेत्रों में सघन छापामार अभियान चलाया। इससे हड़कम्प मचा रहा।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेशों एंव जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशों के क्रम में आबकारी निरीक्षकों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से सुबह-सुबह मिशन का आरम्भ किया।

आबकारी निरीक्षकों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से सुबह-सुबह मिशन कंपाउंड, यमुना नगर एवम कैलावड़ा के संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गयी, कहीं से भी अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई तदोपरांत समय पूर्व बिक्री को जांचने के लिए क्षेत्र की आबकारी दुकानों एवम उसके आस-पास निरीक्षण किया गया, कही भी समय पूर्व बिक्री नहीं पायी गयी।

Next Story