undefined

शाहपुर मेन बाजार में आधी रात धमाका, तीन दुकानें जमींदोज

संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ विस्फोट, किरायेदारी विवाद आया सामने, पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, एसपी देहात ने बारिश के बीच ही किया मौके का दौरा

शाहपुर मेन बाजार में आधी रात धमाका, तीन दुकानें जमींदोज
X

मुजफ्फरनगर। गुरुवार की आधी रात शाहपुर कस्बे के मेन बाजार में अचानक गूंजे तेज धमाकों ने पूरे इलाके की नींद उड़ा दी। महज चंद सेकेंडों में ही कस्बे के मैन बाजार में स्थित तीन दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं और कई अन्य दुकानों को भी क्षति पहुंची। इस घटना के बाद लोग भी दहल उठे और बाजार का माहौल मातम में बदल गया। करोड़ों की क्षति और संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस विस्फोट ने न सिर्फ पुलिस-प्रशासन को सतर्क कर दिया, बल्कि कस्बे भर में दहशत और गुस्से की लहर भी पैदा कर दी है। धमाके के पीछे कारणों को जानने के लिए पुलिस और विशेषज्ञ टीम जुटी हुई है। बारिश के बीच ही एसपी देहात ने भी मौके का दौरा किया।


शाहपुर कस्बे के मेन बाजार में गुरुवार देर रात एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब एक बजे हुए इस धमाके से अनिल ज्वैलर्स, मदन ज्वैलर्स और आरिफ रेडीमेड नामक तीन दुकानें पूरी तरह जमींदोज हो गईं। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकान हिल उठे और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। धमाके की चपेट में आने से दुकानों का लेंटर और दीवारें ढह गईं, जिससे दुकान में रखा सारा सामान मलबे में दब गया। साथ ही, पास की कई अन्य दुकानों में दरारें आ गईं और इन दुकानों के सामने स्थित एक किराना दुकान का शटर टूट गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।


पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल की घेराबंदी करते हुए पीड़ित व्यापारियों और अन्य लोगों से पूछताछ की। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो धमाके के कारणों की तकनीकी जांच करने में जुटी रही। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी सुरक्षा कारणों से मौके पर मौजूद रही और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धमाके के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच हर कोण से की जा रही है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे किरायेदारी विवाद भी एक संभावित कारण हो सकता है, इसमें ऐसा ही कुछ सामने आया है, क्योंकि इन दुकानों को लेकर मालिक और किरायेदारों के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, अभी पुलिस की और से किसी भी विवाद या कारण की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बाजार के लोग इसी को लेकर चर्चा करते हुए नजर आये। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। व्यापारियों ने इस हादसे पर पुलिस व प्रशासन से त्वरित जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि धमाके के पीछे कोई साजिश है या दुर्घटना, इसका खुलासा जांच के बाद ही संभव होगा।

Next Story