undefined

रविवार को थाना सिविल लाइन का घेराव करेंगे किसान

भाकियू तोमर के अंकित चौधरी ने किया ऐलान, कहा-कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी

रविवार को थाना सिविल लाइन का घेराव करेंगे किसान
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस पर भ्रष्टाचार और लोगों के साथ अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर ने रविवार को थाना सिविल लाइन का घेराव करते हुए थाने में पंचायत करने का ऐलान किया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर ने कहा कि यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के सम्मान में यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने भारी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की।

मदीना कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा नगर उपाध्यक्ष साजिद अली के निवास पर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष युवा अंकित चौधरी के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में थाना सिविल लाइन पुलिस कर्मियों के द्वारा आम जनता से किये जा रहे दुर्व्यवहार और यूनियन कार्यकर्ता को अपमानित करने पर रोष जताया गया। अंकित चौधरी ने बताया कि थाना सिविल लाइन में किसानों व आम जनों के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार किया जा रहा है। भाकियू तोमर के सदर ब्लॉक अध्यक्ष सलीम मलिक अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे, इंस्पेक्टर से मिलने के बाद उन्होंने अपनी बात रखी तो खुद इंस्पेक्टर ने उनको अंदर जाने के लिए कहा, जहां पर वो निर्दाेष व्यक्ति से मिलने के गये।

अंदर जाकर एक सिपाही द्वारा बहुत ही अभद्र व्यवहार किया गया जिससे पूरे संगठन में रोष है। युवा मंडल अध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया एसआई कृष्णपाल द्वारा महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है। मंडल प्रभारी गीता गुर्जर ने बताया की किसी भी मामले में यदि मौजिज लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर फैसला करा दिया जाता है तो भी सिविल लाइन पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी अवैध वसूली करने के चक्कर में सामाजिक फैसले को नकारते हुए जबरदस्ती मुकदमा दर्ज कराया जाता है। अंकित चौधरी ने कहा कि इसकी शिकायत इंस्पेक्टर से भी की गई है, यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो 18 मई को थाना सिविल लाइन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।

Next Story