undefined

जांच के डर से डीलर ने रात के अंधेरे में खाद्यान्न को ठिकाने लगवाया

गांव दधेडू खुर्द के ग्राम प्रधान ने फिर वायरल की राशन गबन की वीडियो, बाइक पर खाद्यान्न ले जाता मिला डीलर का बेटा

जांच के डर से डीलर ने रात के अंधेरे में खाद्यान्न को ठिकाने लगवाया
X

मुजफ्फरनगर। सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोपों से एक बार फिर चरथावल का ग्राम दधेड़ खुर्द सुर्खियों में है। गांव के राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न की चोरी और अनियमितता का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसका पुत्र रात के अंधेरे में अपने सहयोगियों के सहारे बाइक पर खाद्यान्न की बोरियां ले जाता दिखाई दे रहा है। इससे पहले रविवार की सुबह ही ग्राम प्रधान द्वारा खाद्यान्न के अवैध वितरण और कट्टों में मिट्टी-ईंट भरकर तौल कराने के आरोप लगाए गए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ, देर रात दूसरा वीडियो सामने आने पर राशन डीलर की पोल खुली है। लगातार सामने आ रहे सबूतों से पूरे इलाके में हड़कंप है और पूर्ति विभाग भी जांच में जुट गया है।

चरथावल क्षेत्र के ग्राम दधेड़ खुर्द में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार का मामला लगातार गहराता जा रहा है। रविवार को गांव के प्रधान हुसैन अहमद द्वारा उचित दर विक्रेता ममता पत्नी जगपाल सिंह पर राशन गबन का आरोप लगाकर वीडियो सार्वजनिक किए जाने के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राशन डीलर का बेटा रात के अंधेरे में दुकान से राशन बाइक पर लादकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ग्राम प्रधान हुसैन अहमद पुत्र यासीन ने बताया कि रविवार सुबह उन्होंने खुद मौके पर जाकर वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें राशन की बोरियों की जगह खाली कट्टों में ईंट और मिट्टी तौली जा रही थी। साथ ही दुकान पर वितरित की जाने वाली अवैध छोटी पर्चियां भी पाई गईं, जिनके जरिये राशन की दुकान पर अगले दिन राशन लेने के लिए बुलाया गया था और पर्चियां दूसरे स्थान पर दी जा रही थीं। सोमवार को राशन वितरण की घोषणा पहले से की गई थी, परंतु उससे पहले ही रात को राशन गायब कर दिया गया।

रविवार की सुबह वीडियो वायरल होने के बाद जिलापूर्ति अधिकारी राधवेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्ति निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए। आरोप है कि राशन डीलर ममता जगपाल ने जांच शुरू होने से पूर्व ही रविवार की रात 9 बजे के आसपास दुकान से राशन को ठिकाने लगाने की कोशिश की, जिससे जांच के दौरान राशन उपभोक्ताओं को मिलने वाला माल न मिल सके। ग्राम प्रधान ने तीन वीडियो वायरल की हैं, जिनमें बाइक पर खाद्यान्न ढुलवाया जा रहा है। इसमें डीलर का बेटा शामिल बताया गया है। गांव के लोगों में इस पूरे मामले को लेकर रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान हुसैन अहमद ने रविवार रात फिर मौके पर पहुंचकर राशन डीलर की गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। उनका आरोप है कि विभाग की मिलीभगत के बिना इस प्रकार की हेराफेरी संभव नहीं है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उधर डीएसओ राघवेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले में रविवार को ही जांच के आदेश दे दिए गये थे। उचित दर दुकान से खाद्यान्न को चोरी छिपे ले जाना गंभीर अपराध है, जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Next Story